ETV Bharat / city

PM मोदी के आगमन से पूर्व तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप, विधानसभा अध्यक्ष ने की समीक्षा

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 5:45 PM IST

पटना में पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा (Vijay Sinha Took Stock Of Preparations For Arrival PM)लिया. तैयारियों के साथ-साथ उनके दौरे के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी ना हो इसको लेकर विजय सिन्हा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की. पढ़ें पूरी खबर...

PM के आगमन की तैयारियों का विधानसभा विजय सिन्हा ने लिया जायजा
PM के आगमन की तैयारियों का विधानसभा विजय सिन्हा ने लिया जायजा

पटना: बिहार विधान सभा (Bihar Assembly Centenary Year) के लिए यह साल ऐतिहासिक वर्ष है और शताब्दी वर्ष पूरे किए जाने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. पहली बार किसी प्रधानमंत्री का विधानसभा दौरा होने जा रहा है. बिहार विधान सभा को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है और इस मंदिर ने 100 साल पूरे कर लिए हैं. शताब्दी वर्ष को बिहार विधानसभा के द्वारा उत्सवी माहौल में मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा परिसर में शताब्दी स्तंभ का निर्माण शुरू, राष्ट्रपति ने रखी थी आधारशिला

PM के आगमन की तैयारियों का विजय सिन्हा ने लिया जायजा : बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष कार्यक्रम (Bihar Vidhan Sabha Centenary Year Program) में हिस्सा लेने पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आए थे और अब प्रधानमंत्री मोदी 12 जुलाई को विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी वृक्षारोपण के बाद विधायक विश्राम गृह और पुस्तकालय का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा शताब्दी स्मृति स्तंभ का भी उद्घाटन होगा. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, राज्यपाल फागू चौहान एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

'विधानसभा के लिए एक ऐतिहासिक पल होने वाला है. पहली बार देश के प्रधानमंत्री विधानसभा के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं और इस मौके के गवाह हजारों लोग बनेंगे. कार्यक्रम में वर्तमान विधायक राज्यसभा सांसद सांसद और पूर्व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है. बुद्धिजीवियों को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा जाएगा.' - विजय सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विधानसभा

विधानसभा अध्यक्ष ने की तैयारियों की समीक्षा : गौरतलब है कि बिहार विधानसभा परिसर में बने शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को पटना पहुंच रहे हैं. 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वो सीधे पटना पहुंचेंगे. यहां बिहार विधानसभा परिसर में नवनिर्मित शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन (Inauguration of Centenary Memorial Pillar in Bihar Assembly) करेंगे. इसको लेकर बिहार विधानसभा परिसर के अंदर तैयारियां जोरों पर है. बुधवार को तैयारियों का निरीक्षण करने पटना कमिश्नर कुमार रवि और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो बिहार विधानसभा परिसर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में अशोक स्तंभ पर 'स्वास्तिक' को लेकर विवाद, RJD ने कहा- होना चाहिए अशोक चक्र

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का निर्माण कार्य अंतिम दौर में, आज CM नीतीश कुमार करेंगे निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.