ETV Bharat / city

बोले विजय चौधरी, शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठी चार्ज जांच में विलंब जरूर, लेकिन गहराई से चल रही है जांच

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 4:40 PM IST

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों की पिटाई मामले में Patna ADM KK Singh पर कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है. मामले की जांच की जांच रही है. इसको लेकर संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जांच में देरी हो रही है, लेकिन जांच सही तरीके से होनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी
संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी

पटना: राजधानी में पटना एडीएम के के सिंह पर कार्रवाई को लेकर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी (Parliamentary Affairs Minister Vijay Choudhary) ने कहा कि जांच में समय लग रहा है (Vijay Chaudhary Statement On Student Beating Case) लेकिन जांच रिपोर्ट सही आनी चाहिए. दरअसल पिछले दिनों नियोजन की मांग कर रहे एसटीटी और सीटीईटी अभ्यर्थियों पर पटना के डाकबंगला चौराहा पर लाठी चार्ज किया गया था. इस दौरान एक अभ्यर्थी को पटना के एडीएम के के सिंह ने लाठी से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था. मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के जिलाधिकारी से 2 दिन के अंदर जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था फिर से जांच के लिए 5 दिन और समय जिला प्रशासन ने मांगा है.

ये भी पढ़ें- पटना में नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज.. हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी का ADM ने फोड़ा सिर, देखें VIDEO

'शिक्षक अभ्यर्थी पिटाई मामले की जांच सही हो' : जांच का समय बढ़ने को लेकर जब मीडिया ने संसदीय कार्य मन्त्री विजय कुमार चौधरी से प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने कहा कि हर बिंदु पर जांच हो रही है और गहराई से जांच होने में समय तो लगता ही है. उन्होंने कहा कि जो घटना हुआ उसका वीडियो सभी ने देखा, इस आधार पर जांच हो ऐसी कोई बात नही है.

'घटना से पहले क्या हुआ था, कैसे ये हालत बना किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ, ये सब वीडियो फुटेज जो सिसिटीभी का है, उसे भी देखा जा रहा है. हम समझते है कि जांच में देरी हो उससे फर्क नही पड़ता है, जांच निष्पक्ष हो इसका प्रयास सरकार की रहती है. इसीलिए इसको समय दिया गया है.' - विजय कुमार चौधरी, संसदीय कार्यमंत्री

जिलाधिकारी ने दिए थे जांच के आदेश : गौरतलब है कि राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर 22 अगस्त को शिक्षक अभ्यर्थी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था. इसी दौरान एडीएम कृष्ण कन्हैया सिंह के द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी पर जमकर लाठियां बरसाई (ADM KK Singh Lathi Charge In Patna) गई थी. मामला सामने आने के बाद पटना डीएम ने जांच के आदेश दिए थे. इस मामले में दो सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया था. जांच दल को दो दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था. अब इस मामले में जांच के लिए पांच दिन का और समय दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.