ETV Bharat / city

छपरा का जेलर करोड़पति निकला, घर से बरामद हुआ आधा किलो सोना.. एक किलो चांदी और 19 लाख कैश

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 8:04 PM IST

निगरानी की टीम ने जेल सुपरिटेंडेंट रामाधार सिंह (Chapra Jail Superintendent Ramadhar Singh) के छपरा, पटना और गया के ठिकानों पर छापेमारी की. तलाशी में टीम को भारी भरकम संपत्ति का पता चला है. छापेमारी 19,40000 कैश जब्त किया गया है.

Jail Superintendent Ramadhar Singh
Jail Superintendent Ramadhar Singh

पटना: बिहार में भ्रष्ट अफसरों और सरकारी कर्मचारियों की शामत आ गयी है. ऐसे लोगों के ठिकानों पर निगरानी की टीम लगातार छापा मार रही है. इसी क्रम में आय से अधिक संपत्ति मामले (Disproportionate Assets Case) में निगरानी की विशेष टीम ने छपरा के जेल सुपरिटेंडेंट रामाधार सिंह के छपरा के अलावा, पटना और गया के ठिकानों पर छापेमारी (vigilance Raid on Chapra jail superintendent residence) की.

ये भी पढ़ें: छपरा में जेल सुपरिटेंडेंट के आवास पर निगरानी की रेड, आय से अधिक संपत्ति का मामला

बताया जाता है कि निगरानी विभाग की टीम द्वारा अधीक्षक छपरा मंडल कारा रामाधार सिंह के छपरा स्थित सरकारी आवास, गया मोहल्ले सिद्धार्थ पूरी मानपुर स्थिति 4 मंजिला भवन तथा पटना जक्कनपुर स्थित फ्लैट की तलाशी ली गई है. तलाशी के क्रम में उनके आवास से 19 लाख 40 हजार बरामद नकदी बरामद किया गया. इसके अलावा आधा किलो से अधिक सोने तथा 1 किलो से अधिक चांदी के जेवरात जब्त किये गये. इसमें एक सोने का बिस्किट तथा दो सोने का ईट का टुकड़ा शामिल है. इसकी कुल कीमत करीब 29 लाख रुपये आंकी गई है.


रामाधार सिंह के आवास से जमीन का कुल 31 दस्तावेज मिले हैं. इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 92 लाख है. इसके साथ ही 24 बैंकों के पासबुक बरामद किये गये जिनमें लगभग 30 लाख रुपये जमा है. पोस्ट ऑफिस में 12 लाख 50 हजार रुपए जमा करने का प्रमाण मिला है. 12 एलआईसी में 2 लाख प्रति वर्ष रुपये, बजाज अलायंस एवं भारतीय एक्सा लाइफ में 75,000 प्रति वर्ष निवेश से संबंधित कागजात मिला है. म्यूच्यूअल फंड तथा शेयर में करीब 5 लाख रुपये के निवेश से संबंधित कागजात मिले हैं. इसके अतिरिक्त एक 11 लाख रुपए की एक स्कॉर्पियो से संबंधित कागजात भी मिला है.

दरअसल, निगरानी विभाग द्वारा निगरानी थाना में गुरुवार को मामला दर्ज कर अभियुक्त रामाधार सिंह का से संबंधित लगभग एक करोड़ 21,57,760 रुपए का आय से अधिक धन अर्जन मामले में कांड दर्ज कर जांच हो रही है. इसी अनुसंधान के क्रम में न्यायालय से आदेशानुसार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने छापेमारी की.

ये भी पढ़ें: पटना: कार्यपालक अभियंता के घर के साथ ही कार्यालय में भी निगरानी का छापा, दस्तावेज जब्त

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.