2 किलो सोना... एक करोड़ कैश.... मिलिए बिहार के धनकुबेर सरकारी मास्टर साहब से

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 8:19 PM IST

government teacher locker

नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड के एक सरकारी शिक्षक के बैंक लॉकर से एक करोड़ कैश और दो किलो सोना ( Two KG Gold And One Crore Cash Recovered ) के साथ कई अहम दस्तावेज मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार के नालंदा में एक सरकारी शिक्षक के लॉकर ( Government Teacher Locker ) से एक करोड़ रुपये कैश और लाखों के गहने बरमाद हुए हैं.

जानाकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के गृह जिला नालंदा के थरथरी प्रखंड के एक मिडिल स्कूल में पदस्थापित शिक्षक नीरज कुमार शर्मा ( Niraj Kumar Sharma ) के पटना स्थित घर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी ( Raid Of Income Tax ) की.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पटना में रेलवे ठेकेदार के यहां आयकर विभाग ने की छापेमारी

छापेमारी में शिक्षक के पास अकूत संपत्ति होने का खुलासा हुआ. जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स की इस रेड में शिक्षक के बैंक लॉकर में एक करोड़ नकद, इसके अलावे दो किलो सोना होने की जानकारी मिली.

इधर, सरकारी स्कूल के शिक्षक के बैंक लॉकर इतनी बड़ी राशि मिलने के आयकर विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक नीरज कुमार शर्मा भी इस संपत्ति का स्त्रोत नहीं बता पा रहे हैं.

इस संबंध में जब शिक्षक नीरज कुमार शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये सब मेरा नहीं है. हम अपने मौसा राकेश कुमार सिंह के पुत्र आनंद के कंस्ट्रक्शन कंपनी 'नवरचना' में डायरेक्टर के पद पर अवैतनिक रूप में हैं. ये सारा अचल संपत्ति का मालिक मेरा मौसेरे भाई है. मुझे एक माह का समय दिया गया है. एक माह के भीतर सारे कागजात प्रस्तुत कर दिया जाएगा.

वहीं इतनी रकम मिलने से इलाके में तरह तरह का चर्चा हो रहा है. गुरुवार को स्कूल आए पटना के साकेतपूरी निवासी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि वे वर्ष 2013 में नियोजित शिक्षक के पद पर चयन हुआ था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Nov 25, 2021, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.