ETV Bharat / city

'हम लोग आज विधायक हैं यह बाबा साहब की देन है'- महेश्वर हजारी

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 2:12 PM IST

patna
भीमराव अंबेडकर की जयंती

संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती पर देशभर में उनको श्रद्धांजलि दी गई. बिहार में भी बाबा साहब को लोगों ने याद किया. बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने अपने आवास पर बाबा साहब की जयंती पर केक भी काटा और कहा कि हम लोग विधायक हैं तो इसका सबसे बड़ी देन बाबा साहब हैं.

पटना: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आज 130 वीं जयंती मनाई जा रही है. कोरोना महामारी के बीच बाबा साहब की जयंती मनाई जा रही है. ऐसे तो बड़े कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं. लेकिन छोटे स्तर पर जरुर कई कार्यक्रम हो रहे हैं. बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी भी बाबा साहब की जयंती अपने आवास पर मना रहे हैं और अपने कुछ समर्थकों के साथ केक भी काटा.

ये भी पढ़ें....संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर को कांग्रेस ने भुला दिया, BJP ने दिया सम्मान- लाल सिंह आर्य

बाबा साहब ने हम लोगों को अधिकार दिलाया
इस मौके पर महेश्वर हजारी ने कहा कि हम लोग विधायक हैं तो इसकी सबसे बड़ी देन बाबा साहब हैं. हम लोग एमपी और एमएलए इसलिए बन पाए क्योंकि बाबा साहब ने हम लोगों को अधिकार दिया. महेश्वर हजारी ने कहा आज भी दलित और पिछड़ा हुआ समाज किसी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. आज दलित तबका अपना अधिकार लेना चाहता है तो पढ़ाई पर जोर दे.

ये भी पढ़ें....जब तक दलितों के साथ भेदभाव होगा, तब तक आरक्षण जारी रहेगा: सुशील मोदी

विधायक ने की नीतीश कुमार की तारीफ
महेश्वर हजारी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि पंचायतों में आरक्षण जिस प्रकार से लागू किया गया. आज बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि विभिन्न पदों पर चुनकर आते हैं. महेश्वर हजारी ने प्रमोशन को लेकर अपनी चिंता भी जताई और कहा प्रमोशन में आरक्षण का मामला फंसा हुआ है और इसके कारण परेशानी हो रही है. केंद्र सरकार को इसे देखना चाहिए.

बिहार में 243 विधानसभा में से 40 विधानसभा सीट एससी एसटी के लिए सुरक्षित है. जिससे चुनकर आने वाले SC-ST विधायक अपनी मजबूत उपस्थिति विधानसभा में रखते रहे हैं. महेश्वर हजारी भी समस्तीपुर के कल्याणपुर सुरक्षित सीट से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं.

बता दें कि भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है, आजादी के बाद वह देश के पहले कानून एवं न्याय मंत्री बने थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.