ETV Bharat / city

TOP 10 @3 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 3:08 PM IST

बीजेपी ने बिहार में ठोस जनसंख्या कानून (Population Control Law in Bihar) बनाने की मांग की. हालांकि बीजेपी की ओर से पहले भी इस कानून की मांग की जाती रही है. इस बार इसकी मांग उठ रही है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है, उसका असर विकास पर पड़ रहा है. पढ़ें पूरी.

जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बीजेपी ने की बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, कहा- विकास हो रहा प्रभावित
बीजेपी ने बिहार में ठोस जनसंख्या कानून (Population Control Law in Bihar) बनाने की मांग की. हालांकि बीजेपी की ओर से पहले भी इस कानून की मांग की जाती रही है. इस बार इसकी मांग उठ रही है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है, उसका असर विकास पर पड़ रहा है. पढ़ें पूरी.

सड़क किनारे टमाटर फेंकने के लिए मजबूर हुए यहां के किसान, जानिए क्या है वजह
बिहार के किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. खासकर सुदूर गांवों के किसानों को चौतरफा मार झेलनी पड़ती है. अब किसान टमाटर (Tomato Price In Samastipur) को बेचने की बजाय फेंक रहे हैं. क्या है इसके पीछे का कारण पढ़िए..

JDU ने तेजस्वी के नाम जारी किया खुला पत्र, पूछा- 'दूसरे परिवार के लिए पार्टी में जगह है या नहीं'
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नाम एक खुला पत्र (JDU open letter to tejashwi yadav) जारी कर राबड़ी देवी को विधान परिषद का नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने को लेकर सवाल किया है. पत्र के माध्यम से पूछा गया है कि परिवार के अलावा क्या पार्टी में किसी और के लिए जगह नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

मांझी पहले अपने नाम में लगे 'राम' को हटाएं फिर दिमाग का इलाज कराएं- BJP
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी (BJP State Vice President Mithlesh Tiwari) ने जीतन राम मांझी बयान को लेकर कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि राम को नहीं मानने वाला व्यक्ति इस भारत के सभ्यता और संस्कृति को जानता ही नहीं. मांझी को अपने नाम में लगाए गए 'राम' नाम को ही हटा देना चाहिए.


Bihar Weather Update: बिहार में अगले 72 घंटे के लिए हैवी हीट का अलर्ट
मौसम विभाग (Bihar Weather Updates) के मुताबिक, अगले 72 घंटे के लिए बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में हैवी हीट अलर्ट जारी किया है. राजधानी पटना में भी अभी गर्म हवाओं से राहत नहीं मिलने की आशंका जताई है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को लू से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने के लिए गाइडलाइन जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर..

गयाः भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे लोग, शहर का मिनी जलापूर्ति केंद्र खराब
गया में इन दिनों शिद्दत की गर्मी (Summer Season In Gaya) पड़ रही है. इस बीच खबर आई है कि शहर के वार्ड 44 में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. इस वार्ड के सभी मिनी जलापूर्ति केंद्र खराब हो गए हैं. जिससे लोगों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम नीतीश के आवास पर इफ्तार पार्टी आज, दावत में शामिल होंगे कई दिग्गज नेता
बिहार में इन दिनों रमजान की धूमधाम (Ramadan In Bihar) है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार के आवास पर भी आज 15 अप्रैल को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इस दावत में कई दिग्गज नेता और अधिकारियों की शरकत होगी. इसके लिए सीएम आवास में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

बेतिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, खुद को गोली से उड़ाया
बेतिया में सिपाही ने आत्महत्या कर ली. पुलिस लाइन में बैरक से बाहर आकर सिपाही ने पिस्टल से सिर में गोली मार ली. जिससे मौक पर ही उसकी मौत (Constable Committed Suicide In Bettiah) हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा बाल सुधार गृह में किशोर ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, कटघरे में चाइल्ड होम प्रबंधन
बिहार के नवादा के बाल सुधार गृह (nawada bal sudhar griha) में एक आरोपित किशोर का शव फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया है. मृतक किशोर गया जिले का रहने वाला था जिसे बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. पढ़ें पूरी खबर..

प्रचार गाड़ी हटाने के विवाद में फायरिंग, उपद्रवियों ने होटल संचालक को मारी गोली
समस्तीपुर के नगर थाना के लखना चौक के पास उपद्रवियों ने एक होटल संचालक को गोली मारी (Miscreants Shot Hotel Operator In Samastipur) दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.