ETV Bharat / city

TOP 10 @5 PM: 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव की हुई घोषणा, जानें अब तक की बड़ी खबर

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 5:10 PM IST

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा (Announcement of Dates for Bihar MLC Elections 2022) हो गयी है. बुधवार को चुनाव आयोग ने आधिकारिक सूचना भी दे दी है. आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार अपना नामांकन 16 मार्च तक कर पाएंगे, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी. 21 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. विधान परिषद चुनाव के लिए मतगणना 7 अप्रैल को होगी.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'
मुसलमानों का वोटिंग राइट (Voting Rights of Muslims) छीनने वाले बीजेपी विधायक के बयान पर जहां सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में तनातनी देखने को मिली वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) और शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) के बीच हल्के-फुल्के अंदाज में सवाल-जवाब हुआ. तेजस्वी ने कहा, 'शाहनवाज भाई आपका भी वोटिंग अधिकार छीन लिया जाएगा.' जिस पर मंत्री ने कहा- 'संविधान नागरिकता छीनने का अधिकार नहीं देता है, चाहे कितना ही बहुमत आ जाए.'

Bihar MLC Election 2022: 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव की हुई घोषणा, जानें पूरा शेड्यूल
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा (Announcement of Dates for Bihar MLC Elections 2022) हो गयी है. बुधवार को चुनाव आयोग ने आधिकारिक सूचना भी दे दी है. आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार अपना नामांकन 16 मार्च तक कर पाएंगे, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी. 21 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. विधान परिषद चुनाव के लिए मतगणना 7 अप्रैल को होगी.

पटना के गांधी मैदान में पासी समाज का जन आक्रोश मार्च, ताड़ी से प्रतिबंध हटाने की मांग
ताड़ी पर लगे प्रतिबंध से पासी समाज (Pasi Samaj Protest Against Nitish Government ) के लोग नीतीश सरकार से खासे नाराज हैं. इसी क्रम में हजारों की संख्या में पासी समाज के लोग पटना के गांधी मैदान में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पढ़िए पूरी खबर

लालू को सत्ता से बाहर करने के लिए BJP ने नीतीश को बनाया था CM.. 17 साल बाद भी साथ रहना मजबूरी
लालू प्रसाद यादव को बिहार की सत्ता से बेदखल करने के लिए बीजेपी ने नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन 17 साल बाद भी बीजेपी अपने लिए मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं खोज पाई है. नीतीश कुमार आज भी बीजेपी के लिए मजबूरी बने हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

तेजस्वी की RSS पर इस टिप्पणी से डिप्टी CM हुए नाराज, बोले- 'संघ एक राष्ट्रवादी संस्था, ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं'
बिहार विधानसभा के बजट सत्र 2022 (Bihar Budget Session) के तीसरे दिन तेजस्वी यादव की आरएसएस पर टिप्पणी से सदन का माहौल गरमा गया. जिस पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर टिप्पणी की है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. आरएसएस ऐसी राष्ट्रवादी संस्था है, जिसके सदस्य होने पर हम सभी गौरवान्वित हैं.

सदन में दिखा तेजप्रताप यादव का 'रौद्र रूप', तेजस्वी के समझाने पर भी नहीं हुए शांत
आज आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव का रौद्र रूप (Tej Pratap Yadav angry on BJP) देखने को मिला. बीजेपी विधायकों पर वे इस कदर भड़के कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के समझाने के बाद भी शांत नहीं आए.

CPI (ML) विधायकों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जताया विरोध, सदन में बहस की मांग
भाकपा माले के सदस्य लगातार गरीबों की आवाज को लेकर सदन के बाहर और सदन के अंदर सरकार को घेरने की कोशिश करते रहे हैं और आज भी बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session of Bihar Assembly) शुरू होने से पहले सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. पढ़ें रिपोर्ट..

सदन में RJD ने उठाया जमीन अधिग्रहण की राशि बंदरबांट का मुद्दा, जवाब में मंत्री ने कहा- जांच कर होगी कार्रवाई
बिहार विधानसभा में बिहटा में मेगा पार्क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का मुद्दा उठाया गया. राजद के विधान पार्षद ने कहा कि सरकार ने जमीन किसी की और राशि किसी और को दे दी है. इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी. पढ़ें रिपोर्ट..

बिहार विधानसभा में गलत जवाब पर नीतीश सरकार की फजीहत, मंत्री जयंत राज विधानसभा में घिरे
बिहार विधानसभा के सत्र (Bihar Budget 2022) के दौरान कई बार मंत्री जयंत राज को घेरा गया. गलत जवाब देने पर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की. इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी विभाग का गलत जवाब आता है तो लिखकर दें. पढ़ें पूरी खबर..

तिरंगे की ताकत: बोले बिहार लौटे तुषार- तिरंगा झंडा देख रूस-यूक्रेन की सेना ने दिया रास्ता
यूक्रेन मे फंसे (Students Stranded In Ukraine) भारतीय छात्रों की वतन वापसी में तिरंगा झंडा सहारा बना है. यूक्रेन से रोहतास लौटे छात्र तुषार राज ने बताया कि कैसे वो तिरंगे झंडे के सहारे अपने 240 साथियों के साथ उजहोरोद से हंगरी बॉर्डर पहुंचे और वहां से भारत आए. पढ़ें पूरी खबर...

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.