तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष का KCR पर बड़ा हमला, कहा- 'मुख्‍यमंत्री चंद्रशेखर राव में बिहारी डीएनए है'

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 4:13 PM IST

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव में बिहारी डीएनए

तेलंगाना कांग्रेस अध्‍यक्ष ने सीएम केसीआर पर हमला बोला (Telangana Congress President Attacks CM KCR) है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव में बिहारी डीएनए (CM Chandrashekhar Rao Had Bihari DNA) है. जिस वजह से सीएम केसीआर ने तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, एसीबी के डीजी अंजनी कुमार, मंत्री केटीआर मित्र और नगरपालिका प्रशासन के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार, संदीप कुमार सुल्तानिया और प्रशांत किशोर जैसे बिहार अधिकारियों को नियुक्त किया.

हैदराबाद/पटना: तेलंगाना कांग्रेस अध्‍यक्ष ए रेवंत रेड्डी (Telangana Congress President A Revanth Reddy) ने सीएम के. चंद्रशेखर राव पर एक ऐसा बयान दिया है, जिससे न केवल कांग्रेस असहज स्थिति में आ गई है, बल्कि राज्य में विवाद भी पैदा हो सकता है. दरअसल ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव में बिहारी डीएनए (CM Chandrashekhar Rao Had Bihari DNA) है. यही वजह है कि वे बिहार के अधिकारियों के साथ मिलकर प्रदेश की शासन व्‍यवस्‍था को चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आखिर केसीआर और शरद पवार नीतीश कुमार को क्यों बनाना चाहते हैं राष्ट्रपति, जानें इनसाइड स्टोरी

ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि केसीआर परिवार की जड़ें बिहार राज्य से ताल्लुक रखती हैं. केसीआर की जड़ें और डीएनए बिहार से संबंधित हैं. इसलिए सीएम केसीआर ने मुख्य विभागों में केवल बिहार के अधिकारियों को नियुक्त किया. उन्होंने कहा कि सीएम केसीआर ने तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव सोमेश कुमार, एसीबी के डीजी अंजनी कुमार, मंत्री केटीआर मित्र और नगरपालिका प्रशासन के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार, संदीप कुमार सुल्तानिया और प्रशांत किशोर जैसे बिहारी अधिकारियों को नियुक्त किया.

तेलंगाना कांग्रेस अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि क्या इस राज्य में एक भी तेलंगाना आईएएस नहीं है? एक भी आईपीएस डीजीपी के लिए पात्र नहीं? एक भी आईएएस नगर विभाग के लिए पात्र नहीं हैं? सोमेश कुमार को 3, अरविंद कुमार को 6 और संदीप कुमार 8 विभाग क्यों दिए गए. क्या यहां के आईएएस और आईपीएस योग्य नहीं है?

ए रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना के आईपीएस प्रवीण कुमार ने सीएम केसीआर के फैसले से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है. बिहारी गैंग को सीएम केसीआर तेलंगाना लेकर आए थे. तेलंगाना के लोग सीएम केसीआर के फैसले से बेहद नाराज हैं.

ये भी पढ़ें: लालू ने शुरू की 2024 की तैयारी, तेजस्वी-केसीआर की मुलाकात के जरिए क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की कोशिश

"तेलंगाना के सीएम केसीआर परिवार की जड़ें बिहार राज्य से ताल्लुक रखती हैं. केसीआर की जड़ें और डीएनए बिहार से संबंधित है. केसीआर ने 2008 में एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दादा-दादी बिहार से आकर बस गए हैं. इसलिए सीएम केसीआर ने मुख्य विभागों में केवल बिहार के अधिकारियों को नियुक्त किया. क्या इस राज्य में एक भी तेलंगाना आईएएस नहीं है? एक भी आईपीएस डीजीपी के लिए पात्र नहीं है? बिहारी गैंग को सीएम केसीआर तेलंगाना लेकर आए थे. तेलंगाना के लोग सीएम केसीआर के फैसले से नाराज हैं"- ए रेवंत रेड्डी, अध्‍यक्ष, तेलंगाना कांग्रेस

ये भी पढ़ें: तेजस्वी की तेलंगाना सीएम से मुलाकात पर उपेंद्र कुशवाहा का तंज- 'पहले घर में अपनी भूमिका तय करें'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.