ETV Bharat / city

कश्मीर में श्रमजीवियों की हत्या पर बोले तेजस्वी- 'डबल-इंजन की बिहार सरकार रोजगार पैदा करने में असफल'

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 4:13 PM IST

हाल के दिनों में बिहार के मजदूरों की घाटी में लगातार हत्याएं की जा रही हैं. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर बिहार में रोजगार के अवसर पैदा करने में विफल रहने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

पटनाः बिहार के मजदूरों की हाल के दिनों में 4 हत्याएं हुई हैं. रविवार को दो मजदूरों की हत्या श्रीनगर में कर दी गई. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने रोजगार को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister of Bihar Nitish Kumar) पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि जदयू-भाजपा सरकार डबल इंजन की है. इसके बाद भी राज्य में रोजगार पैदा करने में विफल है.

इन्हें भी पढ़ें- 'कोसी त्रासदी में टूटा पुल अब तक नहीं बना..' फरियादी की बात सुन चौंक गए CM नीतीश

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार में रोजगार नहीं है. मजबूरी में बिहारियों को दूर-दराज जाकर नौकरी करनी पड़ती है. जब मजदूरों की किसी कारणवश मौत होती है तो सरकार उन्हें महज 2 लाख रुपये का मुआवजा देकर अपना पल्ला झाड़ लेती है. इसका अर्थ ये है कि नीतीश कुमार एक बिहारी के जान की कीमत 2 लाख रुपये लगा रहे हैं.

इन्हें भी पढ़ें- घर में साथ-साथ पर चुनावी मैदान में विरोधी, उपचुनाव में कुछ ऐसा है पप्पू यादव-रंजीत रंजन के बीच मुकाबला

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि मुआवजा देने में भी राज्य सरकार दोरंगी नीति अपना रही है. सर्पदंश और ठनके से मौत पर बिहार सरकार 4 लाख का मुआवजा देती है. वहीं सरकार की नाकामी के कारण पलायन कर रोजी-रोटी के लिए बाहर गए बिहारी श्रमवीरों को आतंकवादियों द्वारा मारे जाने पर महज 2 लाख रुपये देती है. यह गजब न्याय है. तेजस्वी यादव ने आगे आरोप लगाया कि अन्याय के साथ विनाश ही नीतीश-भाजपा सरकार का मूल मंत्र है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.