ETV Bharat / city

'यह लालू कांग्रेस है, जिसका RJD के बिना बिहार में कोई अस्तित्व नहीं'

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 5:19 PM IST

सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि कांग्रेस को भी पता है कि बिहार में आरजेडी (RJD) के बिना उसका कोई अस्तित्व नहीं है. इसलिए लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) उसके नेताओं को जितनी भी गाली दे दें, वे साथ नहीं छोड़ सकते हैं. उपचुनाव के बाद फिर दोनों साथ आ जाएंगे.

Sushil Modi
Sushil Modi

पटना: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने दावा किया है कि कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) के बीच का झगड़ा महज दिखावा है, दोनों दल उपचुनाव (By-election) के बाद फिर साथ आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि दोनों में नूरा-कुश्ती का खेल चल रहा है. कांग्रेस की कोशिश है कि एनडीए (NDA) के वोट में बंटवारा कर आरजेडी को लाभ पहुंचाया जाए, ताकि दोनों सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार चुनाव जीत जाए लेकिन ऐसा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: प्लानिंग के तहत हो रहा सब कुछ, RJD और कांग्रेस के बीच मैच फिक्स- निखिल मंडल

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakta Charan Das) के खिलाफ जिस तरह से जिस गाली-गलौज की भाषा का इस्तेमाल किया है, उसके बाद भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता क्यों चुप हैं. उन्हें तो ऐलान करना चाहिए था कि जिस तरह लालू ने भक्त चरण का अपमान किया है, वे लोग बिहार में गठबंधन तोड़ रहे हैं.

सुशील कुमार मोदी का बयान

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू यादव जितनी भी गाली दे दें, कांग्रेस की हिम्मत नहीं कि वे आरजेडी से अलग हो जाए. उन्होंने कहा कि सच तो यही है कि इन्हें भी पता है कि बिहार में बिना आरजेडी के कांग्रेस का कोई अस्तिव नहीं है. बिहार की जो कांग्रेस है, वह लालू कांग्रेस है. यह श्रीबाबू की कांग्रेस नहीं है, ये तो लालू यादव की ही कांग्रेस है. उपचुनाव के बाद फिर दोनों मिल जाएंगे.

"राजद के नेता कांग्रेस को कितनी भी गाली दें लेकिन इन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इन्हें मालूम है कि बिहार में बिना राजद के कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है. यानी बिहार की जो कांग्रेस है, वह लालू कांग्रेस है. वह श्री बाबू की कांग्रेस नहीं है"- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

ये भी पढ़ें: बोलीं कांग्रेस विधायक- भक्त चरण दास पर दिया गया बयान सोनिया गांधी पर प्रहार

बीजेपी नेता ने कहा कि लालू-राबड़ी के राज में विकास की क्या स्थिति थी, बिहार की जनता जानती है और आज क्या स्थिति है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान की जनता इन्हें बता देगी कि एनडीए के शासनकाल में कितना विकास हुआ है. लालू यादव के चुनाव प्रचार में उतरने से हमारा काम और आसान हो गया है. जिस डर से तेजस्वी यादव ने 2020 में लालू-राबड़ी की तस्वीर तक नहीं लगाई थी, अब जब वही लालू रैली करेंगे तो जनता को 15 साल के जंगलराज की याद आ जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में जीत हासिल करने के बाद 'खेला' होने के दावे पर सुशील मोदी ने कहा कि सपना देखते रहें. उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में खेला हो चुका है. जनता ने हमलोगों पर भरोसा किया और हमारी फिर से सरकार बनी, उपचुनाव में भी एनडीए उम्मीदवारों की जीत होगी.

ये भी पढ़ें: CM के परिवार वाले बयान पर RJD का जवाब, बैनर पर लिखा- 'बिहार मतलब लालू और लालू मतलब बिहार'

सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें सीएम ने कहा था कि आरजेडी एक परिवार की पार्टी है. बीजेपी नेता ने कहा कि लालू, राबड़ी, मीसा, तेजप्रताप और तेजस्वी ये सब तो एक ही परिवार है. ये पार्टी नहीं, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. दोनों बेटों में सत्ता का संघर्ष चल रहा है. लालू यादव को भी पता चल गया है कि बेटा उनकी बात नहीं मान रहा है. अब जरा सोचिए जिस व्यक्ति का नियंत्रण अपने बेटे पर भी नहीं है, जनता उनकी बात क्या मानेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.