ETV Bharat / city

बिहार उपचुनाव: पटना में सभी पार्टी दफ्तरों पर पसरा सन्नाटा, एक प्रवक्ता तक मौजूद नहीं

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 12:30 PM IST

बिहार में दो सीट तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर उपचुनाव हो रहा है. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने पटना में सभी पार्टी दफ्तरों का जायजा लिया. साभी दफ्तरों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. देखिए रिपोर्ट..

पटना
पटना

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की 2 सीट तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) में पर उपचुनाव (By Election) को लेकर मतदाता सुबह से मतदान कर रहे हैं. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और मतदान भी कर रहे हैं. इसी बीच राजधानी पटना के राजद, जदयू और बीजेपी कार्यालय के दफ्तर पर ईटीवी भारत की टीम ने पड़ताल किया तो वहां सुबह 10 बजे तक कार्यकर्ता दिखाई ही नहीं दिए.

ये भी पढ़ें- Live Update: कुशेश्वरस्थान-तारापुर में वोटिंग जारी, 11 बजे तक 21.79 प्रतिशत मतदान

राजद और जदयू कार्यालय में 10 बजे तक कर्मचारियों के अलावा एक भी कार्यकर्ता नहीं दिखा. ईटीवी भारत की टीम ने राजद और जदयू पार्टी कार्यालय का जायजा लिया तो सुबह 10 बजे तक पार्टी कार्यालय में सन्नाटा ही पसरा रहा है. मजे की बात तो यह रही कि पार्टी कार्यालय के गेट पर एक गार्ड ताला लगाकर खड़ा रहा.

देखें रिपोर्ट

जदयू कार्यालय का दफ्तर खुला तो रहा लेकिन कार्यालय में दो से तीन लोग कुर्सी पर बैठे नजर आए और गार्ड घूमते नजर आए. परिसर में एक गाड़ी भी लगी हुई थी, लेकिन प्रवक्ता तक नजर नहीं आए. बीजेपी कार्यालय में एक प्रवक्ता अपने ऑफिस में बैठे जरूर नजर आए, लेकिन पार्टी कार्यालय में किसी प्रकार की कोई चहल-पहल देखने को नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव की जंग, 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने में जुटे मतदाता

कुल मिलाकर देखा जाए तो पार्टी कार्यालय वीरान नजर आ रहा है. कार्यालय में किसी प्रकार की कोई सजावट नहीं की गई है और ना ही चल रहे चुनाव के अपडेट के लिए मीडिया सेल में कर्मचारी मौजूद हैं.

अन्य दिनों की बात की जाए तो पार्टी कार्यालय में प्रवक्ता पहुंचकर पत्रकारों से कोई ना कोई मुद्दे पर बात करते जरूर नजर आते थे, लेकिन आज बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर सुबह से उपचुनाव हो रहे हैं, लेकिन दफ्तर सुनसान पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें- वोटिंग जारी है, बड़ा सवाल- कौन होगा तारापुर का सरदार? जानिए अब तक समीकरण

बता दें कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया जारी है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स के साथ ही बिहार पुलिस के जवानों को लगाया गया है. वहीं बोगस वोटिंग करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी करने के आदेश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.