ETV Bharat / city

लालू के पटना आने से पहले राबड़ी आवास की सुरक्षा कड़ी, BMP और SDRF तैनात

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 5:22 PM IST

लालू यादव के आने के पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
लालू यादव के आने के पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

लालू यादव के पटना आने से पहले राबड़ी देवी के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आवास के बाहर आरडेडी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है. पूर्व सीएम के आवास पर BMP और SDRF जवानों की तैनाती की गई है.

पटना: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पटना आने के पहले पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लालू यादव के पटना आने से पहले बढ़ाई गई है सुरक्षा. राबड़ी देवी के आवास पर SDRF, BMP जवानों की तैनाती की गई है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- 'लालू यादव ने भक्त चरण दास पर आपत्तिजनक बयान देकर दलितों का अपमान किया'

राजद सुप्रीमो लालू यादव करीब साढ़े तीन साल के बाद पटना आ रहे हैं. चारा घोटाला में सजा काटने के बाद लालू यादव को कुछ महीने पहले जमानत मिली थी. रविवार को वह दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो रहे हैं. उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी पटना आएंगीं

ये भी पढ़ें- 'लालू के पटना आने से पहले ही घबराए हुए हैं सत्ताधारी, आगे-आगे देखिए होता है क्या..'

बता दें कि फिलहाल लालू यादव का दिल्ली के एम्स के डॉक्टर की निगरानी में इलाज चल रहा है. डॉक्टर की सहमति के बाद ही लालू प्रसाद यादव का पटना जाने का कार्यक्रम तय हुआ है. डॉक्टर ने उन्हें डाइट चार्ट समय-समय पर शुगर लेवल की निगरानी करने की सलाह दी है.

दरअसल, बिहार में उपचुनाव के प्रचार के दौरान और कांग्रेस-आरजेडी का गठबंधन टूटने के बाद लालू यादव बिहार आ रहे हैं. इसलिए भी उनका दिल्ली से पटना आना बेहद अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- JDU-BJP ने कहा- लालू यादव के आने से उपचुनाव पर नहीं पड़ेगा असर

बिहार में तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान में विधानसभा उपचुनाव होना है. दोनों सीटों पर राजद लड़ रही है. पार्टी के लिए प्रचार भी लालू प्रसाद करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास पर तीखा हमला किया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

दरअसल, बिहार में उपचुनाव से पहले ही राजद और कांग्रेस का गठबंधन टूट चुका हैं. दोनों सीटों पर राजद और कांग्रेस उम्मीदवार उतारी है. कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट थी लेकिन उपचुनाव में राजद ने कांग्रेस को यह सीट नहीं दी जिसके बाद गठबंधन टूट गया.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: मतदान की अनूठी तस्वीर.. बीमार मां को पीठ पर लादकर बेटे ने दिलाया वोट

ये भी पढ़ें- इंडिया-पाक वर्ल्ड T-20 मैच को लेकर उत्साहित हैं क्रिकेट प्रेमी, घरों में टीवी से चिपके लोग

Last Updated :Oct 24, 2021, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.