ETV Bharat / city

RMRIMS में कोरोना ब्लास्ट: 14 साइंटिस्ट व 10 कर्मी पॉजिटिव

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 6:57 AM IST

Updated : Jan 9, 2022, 9:24 AM IST

RMRIMS पटना
RMRIMS पटना

बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) के मामलों में लगातार बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है. इधर, पटना के आरएमआरआईएमएस में 14 साइंटिस्ट और 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पटना में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पटना के अगमकुआं स्थित आरएमआरआईएमएस में कोरोना ब्लास्ट (Corona Blast in RMRIMS) हुआ है. आरएमआरआईएमएस (RMRIMS) के 14 साइंटिस्ट और 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

ये भी पढ़ें: Corona Crisis in Bihar: सात फेरों पर लगा कोरोना का ग्रहण, कैंसिल होने लगी शादियों की बुकिंग

बता दें कि पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में 261 लोगों की कोरोना जांच की गयी थी. इसमें 57 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. एनएमसीएच में 153 लोगों की जांच में 78 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बिहार सरकार के द्वारा लागू किए गए पाबंदियों के बाद भी वायरस तेजी से फैल रहा है. कोविड के रोज रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिल रहे ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4526 नए मरीज मिले हैं.

बिहार की राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में अकेले पटना में 1956 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कोविड टेस्ट की जा रही है.

सबसे ज्यादा चिंता का विषय ये है कि बड़ी संख्या में बच्चे भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं. पटना में शनिवार को मिले कुल 1956 मामलों में 70 बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 17 साल से कम है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है.

ये भी पढ़ें: JDU के साथ नदीकियां बढ़ाने को बेचैन RJD! क्या कर पाएगी सियासी 'खेला'?

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 9, 2022, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.