पंचायत चुनाव: सेक्टर पदाधिकारियों को मिला टास्क, मतदाताओं को डराने और लुभाने वालों के खिलाफ करें कार्रवाई

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 4:38 PM IST

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव ()

पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) को लेकर मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतदाताओं को लुभाने और डराने वालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही मतदान के प्रति लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाए.

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के ऐलान के साथ ही जहां एक तरफ जनप्रतिनिधि और मतदाताओं में चुनाव को लेकर जोश उमड़ पड़ा है, वहीं प्रशासनिक अमला भी एक्टिव हो गया है. जिले के मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय (Masaudhi Block Headquarters) में भी सभी सेक्टर पदाधिकारियों (Sector Officer) के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई है.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: मसौढ़ी के ग्रामीणों का फैसला, विकास के नाम पर ठगने वालों को नहीं देंगे वोट

पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए सभी सेक्टर पदाधिकारियों को कई टास्क भी दिए गए हैं. उन्हें कहा गया है कि मतदाताओं को डराने वाले और लुभाने वाले लोगों को चिह्नित करें और और उन पर सख्त कार्रवाई करें.

पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक

निर्वाची पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह (Returning Officer Amresh Kumar Singh) ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर जो भी होगा, वह किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार बुलेट पर बैलट हावी होगा.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव 2021: नक्सल प्रभावित गांवों में कितना हुआ विकास, देखिये ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदाताओं को लुभाने और डराने वालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही मतदाताओं को बूथ तक जाने में कहीं कोई रुकावट या परेशानी ना हो, ऐसी व्यवस्था करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि वोट के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने संबंधित भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अब लगातार मतदाताओं के बीच उन्हें जागरूक करने का भी खाका तैयार किया जा रहा है.

अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी में 17 पंचायत, धनरूआ प्रखंड में 19 पंचायत और पुनपुन प्रखंड में 14 पंचायत हैं, जहां पंचायत चुनाव होना है. इसको लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.