ETV Bharat / city

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का DM ने लिया जायजा. टूटे तटबंधों को 15 जून तक दुरुस्त करने के निर्देश

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 8:08 PM IST

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का DM ने लिया जायजा
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का DM ने लिया जायजा

पटना में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों (Flood Affected Areas in Patna) का जिलाधिकारी ने जायजा लिया. धनरूआ प्रखंड के विभिन्न टूटे हुए तटबंधों के चल रहे मरम्मती कार्य (Repair of Broken Embankments in Patna) का डीएम ने जायजा लिया. जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को बाढ़ से पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के टूटे हुए तटबंधों को 15 जून तक सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.

पटना: राजधानी पटना में बाढ़ से पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त तटबंधों को दुरुस्त करने को लेकर सरकार सभी जिलों में सख्त दिशा निर्देश जारी किया है. ऐसे में पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) लगातार अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारियों के साथ मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ इसकी समीक्षा भी कर रहे हैं. गुरूवार को धनरूआ प्रखंड के विभिन्न टूटे हुए तटबंधों के चल रहे मरम्मती कार्य का डीएम ने जायजा लिया. धनरूआ प्रखंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में हर साल आते हैं और लोग बाढ़ का दर्द झेलते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी, DM-SSP ने पुलिस अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

टूटे हुए तटबंधों के मरम्मती कार्य में तेजी: बाढ़ से पहले हर साल तटबंध मरम्मत का कार्य एवं कटाव रोधी जल संसाधन विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जाता है. इसके बावजूद बाढ़ आने पर बाढ़ की विभीषिका कम होती नहीं दिखती है. ऐसे में इस बार जिलाधिकारी ने सभी क्षतिग्रस्त तटबंध को दुरुस्त करने को लेकर कमर कस लिया है. जिसको लेकर गुरुवार को धनरूआ प्रखंड के चनाकी, सतपरसा, दरियापुर एवं अलीपुर गांव में चल रहे तटबंध मरम्मत का कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे, जहां पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किया.

डीएम ने लिया जाययजा: आगामी 7 जून तक एसडीएम मसौढ़ी को सभी निर्माण कार्य का समीक्षा कर रिपोर्ट तलब करने का भी आदेश जारी किया गया है. सभी पदाधिकारियों को 15 जून तक सभी तरह के कार्य को पूरा कर लेने का आदेश जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि अगर समय से पहले काम पूरा नहीं होता है तो संबंधित पदाधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान धनरूआ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरोमा मोदी, अंचलाधिकारी ऋषि कुमार, एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा समेत जल संसाधन विभाग के कई अधिकारी शामिल रहे.

दरधा नदी की वजह से हर साल आती है बाढ़: धनरूआ प्रखंड के कई गांव प्रत्येक साल दरधा नदी के उफान पर बाढ़ की विभीषिका का दर्द झेलता है. हर साल मरम्मती भी होता है लेकिन बाढ़ आने पर सैकड़ों लोग इससे प्रभावित हो जाते हैं. जिसको लेकर इस बार सरकार ने सभी तटबंध को दुरुस्त करने और कटाव रोधी कार्य चलाने के सख्त आदेश जारी किए गए हैं. जिसको लेकर जिलाधिकारी चंद्रशेखर से धनरूआ के चनाकी, सतपरसा, दरियापुर अलीपुर कई गांवों का निरीक्षण करते हुए चल रहे तटबंधों का जायजा लिया और कई तरह के दिशा निर्देश अपने पदाधिकारियों को देते हुए कहा कि 15 जून तक सभी तटबंध को दुरुस्त करें.

'बाढ़ से पहले सभी तटबंधों को 15 जून तक दुरुस्त करने का अल्टीमेटम सभी पदाधिकारियों को दिया गया है. इसके अलावा 7 जून तक एसडीएम मसौढ़ी को समीक्षा का रिपोर्ट करने को कहा गया है. बाढ़ से पहले सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तटबंध को दुरुस्त कर लिया जाएगा, ऐसे में धनरूआ के विभिन्न तटबंधों का गुरुवार को जायजा लिया गया है.' - डॉ चंद्रशेखर सिंह. जिलाधिकारी पटना

ये भी पढ़ें- पटना DM ने बुजुर्ग महिला से कराया झंडोत्तोलन, उत्साहित बच्चों को देखकर कहा- 'यही पूरे देश की ताकत है'

ये भी पढ़ें- पटना DM और SSP ने सर्राफा व्यापारियों के साथ की बैठक, दुकानदारों ने ये रखी मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.