ETV Bharat / city

‘गुजरात दंगे को राजनीतिक चश्मे से देखा गया, PM मोदी के पीछे पड़ा था लेफ्ट गैंग’

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 8:01 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगे में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की संलिप्तता की याचिका को खारिज कर दिया है. इसको लेकर पूर्व कानून मंत्री रविशंकर (Former Law Minister Ravi Shankar Prasad) प्रसाद ने विपक्ष को अड़े हाथ लिया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जाकिया जाफरी (supreme court rejects zakia jafri plea) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया था कि गुजरात दंगे में उनकी संलिप्तता है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद
पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद

पटना: साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों में तब के मुख्यमंत्री और मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका पर दाखिल एक याचिका की सुनवाई करते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने पीएम को मोदी को क्लीन चिट (PM Modi Clean chit to gujarat riots case)दे दी है. सुप्रीम कोर्ट से पीएम मोदी को क्लीन चिट मिलने के बाद बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा (Ravi Shankar Prasad hits out Congress) और कहा कि मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गुजरात दंगे को राजनीतिक चश्मे से देखने की कोशिश की गई.

ये भी पढ़ें- रविशंकर प्रसाद का दावा- '2024 में भी BJP जीतेगी, क्योंकि PM मोदी पर पहले जैसा ही है लोगों का भरोसा'

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों की चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि, ''एसआईटी से पीएम मोदी को क्लीन चिट मिल चुकी है और सुप्रीम कोर्ट ने भी एसआईटी की जांच की सराहना की है. पीएम मोदी के पीछे लैफ्ट गैंग पड़ा था. गुजरात दंगे को राजनीतिक चश्मे से देखने की कोशिश की गई. आज हम कांग्रेस, वामपंथियों और अन्यों से पूछना चाहते हैं कि आपकी पूरी दुकान जो पिछले 20 साल से नरेन्द्र मोदी जी के विरोध पर चल रही थी, अब कितने दिन और चलाएंगे आप.''

'देश में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पूरी तरह से कैंपेन चला कर साजिश किया जा रहा है. जिस तरह से गुजरात दंगे को लेकर तरह-तरह की बातें की गई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुकदमा भी किया गया. अब मुकदमे का फैसला आया है और सब कुछ साफ हो गया है जो लोग सच्चाई को जानना चाहते थे, वह सामने आ गया है. देश की जनता ने देखा है कि किस तरह से अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साजिश चल रही है. गलत तरह से उनको परेशान करने की साजिश की जा रही है. तरह-तरह की बातें की जा रही है. गुजरात दंगे के समय में भी वही किया गया.' - रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर साधा निशाना : उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी से पूछताछ हो रही है तो कांग्रेस के लोग हंगामा कर रहे हैं. जबकि गुजरात दंगा मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी एसआईटी ने 9 घंटे तक पूछताछ किया था, उस समय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तक इसको लेकर कहीं कोई सवाल नहीं किया था. देश की जनता ने सब कुछ देखा है और अब जनता भी समझ गई है की साजिशकर्ता का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद था. विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट से भी हार मिली और जनता की अदालत में भी विपक्ष की बार-बार हार हुई है.

2002 में हुआ था गुजरात दंगा : गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में गुजरात दंगों में (Gujarat riots 2002) उस समय सूबे के रहे तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली SIT रिपोर्ट के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है. ये याचिका जाकिया जाफरी की ओर से दाखिल की गई थी. कोर्ट ने SIT की जांच रिपोर्ट को सही माना है. जाकिया जाफरी पूर्व सांसद अहसान जाफरी की पत्नी हैं. जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने ये फैसला सुनाया है.

ये भी पढ़ें- नये कानून मंत्री रिजिजू ने रविशंकर प्रसाद से की मुलाकात

Last Updated : Jun 24, 2022, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.