ETV Bharat / city

मसौढ़ी सिविल कोर्ट में जिला जज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, वकीलों ने अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 2:37 PM IST

मसौढ़ी सिविल कोर्ट में जिला जज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का मामला सामने आया है. जिला जज के खिलाफ मसौढी सिविल कोर्ट समेत कई व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर..

जिला जज के खिलाफ वकीलों का फूटा गुस्सा
जिला जज के खिलाफ वकीलों का फूटा गुस्सा

पटना: मसौढ़ी सिविल कोर्ट (Masaudhi Civil Court) समेत विभिन्न अनुमंडल के कोर्ट के सभी अधिवक्ता संघ जिला सत्र न्यायाधीश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest Against District Sessions Judge) करने पर उतारू हो चुके हैं. ऐसे में शनिवार के दिन मसौढ़ी सिविल कोर्ट के सभी अधिवक्ता संघ ने घंटों विरोध-प्रदर्शन करते हुए जिला जज के खिलाफ विरोध जताया.

ये भी पढ़ें- पटना में एम्बुलेंस चालक ने की दारोगा को कुचलने की कोशिश, जमकर हुई धुनाई
दरअसल, मामला यह है कि अनुमंडल स्तर पर सिविल कोर्ट और व्यवहार न्यायालय में अग्रिम जमानत की सुनवाई पिछले कई दिनों से बंद कर दी गई है. वहीं, इसके अलावा कई ऐसे मामले हैं जो पहले व्यवहार न्यायालय में सुनवाई होती थी जो अब जिला स्तर पर कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इसको लेकर सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश है और जिला जज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी व्यवहार न्यायालय में अनिश्चितकालीन के लिए न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया है.

जिला जज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Result: 21 साल में मुखिया बनीं आयशा खातून, फतेहपुर पंचायत से दर्ज की जीत

आक्रोशित अधिवक्ताओं की मानें तो उत्पाद संबंधित मामले, बिजली संबंधित मामले, एससी एसटी एक्ट वाले मामले और एनआईए कोर्ट के मामले की सुनवाई पहले सभी व्यवहार न्यायालय में हुआ करता था लेकिन अब सभी मामलों की सुनवाई जिला में हो रही है.

ऐसे में सभी अधिवक्ताओं में काफी रोष है जिसको लेकर डिस्ट्रिक्ट जज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मांगों की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा अनिश्चितकालीन कोर्ट बहिष्कार कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में छापेमारी

ये भी पढ़ें- LJP का स्थापना दिवस मनायेंगे दोनों गुट, जोर-शोर से हो रही तैयारी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Nov 27, 2021, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.