ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में छठ महापर्व की तैयारी शुरू, भेजा जा रहा निमंत्रण

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 7:38 PM IST

बता दें कि छठ महापर्व कल से शुरू हो जाएगा. सोमवार को नहाए खाए के साथ मुख्यमंत्री आवास के अंदर चहल-पहल भी शुरू हो जाएगी. मंगलवार को खरना का विशेष आयोजन किया जाएगा. पढ़ें रिपोर्ट...

सीएम
सीएम

पटना: मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में भी इस साल छठ महापर्व ( Chhath Festival ) का आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री की भाभी छठ करेंगी. उसके लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सीएम आवास में बनाए गए पोखरा में ही शाम और सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा. मुख्यमंत्री छठ पर्व की तैयारी में खुद दिलचस्पी लेते हैं और इसमें शामिल भी होते हैं. वहीं खरना के प्रसाद के लिए पार्टी नेताओं के साथ सहयोगी दल के नेताओं को भी आमंत्रित करते हैं उन्हें खुद प्रसाद खिलाते हैं. इस बार भी प्रसाद के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- छठ महापर्व को लेकर बाजारों में लौकी की मांग तेज, 40 रुपये प्रति पीस बिकनेवाली लौकी 100 के पार

मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में इस बार भी महापर्व छठ पर्व की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सोमवार से छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. मुख्यमंत्री छठ महापर्व के आयोजन को लेकर खुद दिलचस्पी लेते हैं. मुख्यमंत्री के नजदीकी और विधान पार्षद संजय गांधी का कहना है कि मुख्यमंत्री की भाभी इस साल भी छठ कर रही हैं. मुख्यमंत्री पार्टी नेताओं और अपने नजदीकियों को आमंत्रित कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

'पार्टी के सभी विधायकों, विधान पार्षद और सांसदों के साथ मंत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है. दूसरे दल के नेताओं को भी आमंत्रण दिया जा रहा है. खासकर सहयोगी दल के वरिष्ठ नेताओं को बुलाया जा रहा है.' -अरविंद निषाद, पार्टी प्रवक्ता

बिहार में राबड़ी आवास पर आयोजित होने वाले छठ की खूब चर्चा होती रही है. कई दिन पहले से तैयारी शुरू हो जाती थी. लेकिन इस साल उपचुनाव में हार के बाद फिर से लालू परिवार समेत दिल्ली रवाना हो गए हैं. राबड़ी आवास पर कोई हलचल नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री आवास के बाहर छठ को लेकर हलचल तो नहीं दिख रही है लेकिन अंदर तैयारी कई दिनों से चल रही है.

ये भी पढ़ें : छठ को लेकर घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम, SDRF को किया गया तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.