ETV Bharat / city

विवेका पहलवान के घर फिर से छापेमारी, विक्की और चंदन को तलाश रही पुलिस

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 7:35 PM IST

पुलिस ने विवेका पहलवान के दो गुर्गे विक्की और चंदन के घर फुलेलपुर में भी छापेमारी की. इस दौरान सभी आरोपी फरार मिले.

छापेमारी करने पहुंची बाढ़ पुलिस

पटना: दोनों हाथों में एके-47 लिए वायरल वीडियो मामले में बाढ़ पुलिस ने विवेका पहलवान के घर छापेमारी की है. साथ ही पुलिस ने विवेका पहलवान के दो गुर्गे विक्की और चंदन के घर फुलेलपुर में भी छापेमारी की. इस दौरान सभी आरोपी फरार मिले. विवेका पहलवान के घर इससे पहले भी छापेमारी की जा चुकी है.

विवेका पहलवान के घर पहुंची पुलिस टीम

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम के हाथ कुछ नहीं लगा और पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा. छापेमारी के दौरान अनुमंडल थाने के कई थानों की पुलिस के साथ-साथ गोरखा जवान भी मौजूद रहे. पुलिस टीम ने आसपास के कई लोगों से पूछताछ भी की.

patna
पुलिस टीम ने की छापेमारी

कुछ हफ्तों पहले वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि एके-47 बरामदगी मामले में अनंत सिंह के खिलाफ वारंट जारी होने के कुछ दिनों बाद ही एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें फुल्लपुर गांव के विक्की सिंह और चंदन सिंह दोनों हाथों में एके-47 लिए नजर आ रहे थे. जिसके बाद सरकार की किरकिरी हुई और उनपर एफआईआर दर्ज किया गया.

patna
कमरे की तलाशी लेती पुलिस

पहले भी की गई थी छापेमारी
पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार जुटी हुई थी. जानकारी के मुताबिक वीडियो वाले दोनों युवक विवेका पहलवान के नौकर बताए जा रहे हैं. वहीं, वायरल वीडियो अनंत सिंह के कट्टर दुश्मन विवेका पहलवान के घर का था. जिसके बाद पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी थी. हालांकि, सभी पुलिस की चंगुल से अबतक फरार हैं.

Intro:


Body:दो एके-47 लहराने के मामले में विवेका पहलवान के घर कचहरी बाढ़ और उनके दो गुर्गे चंदन और विक्की के घर फुलेलपुर में पुलिस ने छापेमारी की।सभी आरोपी फरार मिले।पुलिस बैरंग लौटी वापस। छापेमारी में अनुमंडल थाने के कई थानों की पुलिस मौजूद थे। छापेमारी में गोरखा जवान भी मौजूद थे।

दो एके-47 लहराने के मामले में सरकार को हुई किरकिरी के बाद छापेमारी को तेज कर दी गई है। छापामारी के दौरान कई लोगों से पूछताछ भी की गई है अभी एके-47 लहराने के मामले में कोई भी अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

छापामारी का विजुअल व्हाट्सएप पर है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.