ETV Bharat / city

पटना: पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, 9 हजार रुपये सहित चोरी का सामान बरामद

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 12:46 AM IST

राजधानी पटना में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला हवाई अड्डा थाना क्षेत्र का है. राखी बांधने गई महिला के घर में चोरों ने चोरी कर ली. महिला के घर की कीमती सामान सहित रुपये की चोर चोरी कर फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.

दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना में (Crime In Patna) चोरों का आतंक (Thieves Terror) दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. राजधानी पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन भाई को राखी बांधने गई, महिला के घर में चोरों ने चोरी कर ली. चोरी के दौरान महिला के घर की कीमती सामान सहित रुपये की चोरी कर चोर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने हवाई अड्डा थाने में चोरी के बाबत लिखित शिकायत (Written Complaint) दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें- पटना में 'चोरी वाली रात'! ज्वेलरी दुकान से लाखों के जेवरात और राशन दुकान से 6 लाख कैश उड़ाए

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोरों की पहचान की और दो चोरों को चोरी किये गए, सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया. एक सोने की चेन और 9 हजार रुपये के साथ चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों चोरों से कड़ी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ (Crime In Bihar) लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी पटना में तो अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. कुछ दिन पहले पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ इलाके में चोरों ने पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता विनोद कुमार के घर में घुसकर करीब 35 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ें- बांधकर नाबालिग को घंटों पीटते रहे लोग, तमाशबीन बनाते रहे वीडियो

चोरों ने अधिवक्ता के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. उसके बाद तीस लाख रुपये के जेवरात समेत नकद दो लाख रुपये पर हाथ साफ कर लिया. बताया जाता है कि अधिवक्ता विनोद कुमार अपनी पत्नी के आकस्मिक निधन के बाद अंत्येष्टि के लिए बनारस गए थे, तभी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया.

वहीं पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें रस्सी से बांध दिया गया और जमकर पीटा गया. पिटाई के बाद चप्पल की माला पहनाकर दोनों को गली में घुमाया गया. फखरूद्दीन प्लाजा के नजदीक हुई इस घटना का वीडियो सामने आया. बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को लोगों ने जमकर पीटा.

ये भी पढ़ें- गले में चप्पल की माला पहनाई फिर हुई खंभे से बांधकर पिटाई, ऐसे हुआ बाइक चोरों का स्वागत

पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक बाजार (Sampatchak Market) में भी अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान और राशन दुकान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने दुकान का शटकर काटकर लाखों रुपये सहित कीमती जेवरात और सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया.

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई, गमछे से बांधकर सड़क पर घसीटा

ये भी पढ़ें- भागलपुर: बाढ़ प्रभावितों को शौचालय और पीने की पानी की समस्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.