ETV Bharat / city

फार्मासिस्ट ने 10 लड़कियों का बनाया अश्लील वीडियो

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 11:02 PM IST

60 दिन में 10 से ज्यादा लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाने (Pharmacist Blackmail Many Girls In Patna) के मामले में महिला हेल्पलाइन ने फार्मासिस्ट को नोटिस भेजा है और मामले की सुनवाई शुरू हो गई है.

पाटलिपुत्रा पुलिस स्टेशन
पाटलिपुत्रा पुलिस स्टेशन

पटनाः राजधानी पटना के एक फार्मासिस्ट कुछ लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का एक मामला प्रकाश में आया (Pharmacist blackmailing girls making porn videos) है. महज 2 महीनें में वह भी एक-दो नहीं 10-10 लड़कियों के साथ इस तरह की हरकत कर चुका था. फार्मासिस्ट पहले दोस्ती कर लड़कियों से वीडियो चैट करता था और इसी दौरान बातों में फंसा वह उन लड़कियों का अश्लील वीडियो बना लेता था. ब्लैकमेल से परेशान एक युवती ने फार्मासिस्ट की शिकायत सखी वन स्टाप सेंटर (महिला हेल्पलाइन) में की है. महिला हेल्पलाइन ने फार्मासिस्ट को नोटिस भेजा है और अब महिला हेल्पलाइन में शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई होगी.


पढ़ें-शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण, गर्भवती होने पर अपनाने से किया इनकार

निजी अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत है आरोपीः दरसल आरोपित राहुल कुमार पाटलिपुत्र कालोनी स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में फार्मासिस्ट पद पर कार्यरत है और राहुल संपर्क में आई लड़कियों से पहले दोस्ती करता था. फिर प्यार का झांसा देकर उन लड़कियों से वीडियो काल पर बातचीत शुरू करता था. वीडियो काल पर बात कर अपनी बातों में उलझा राहुल लड़कियों का न्यूड वीडियो स्क्रीन रिकार्डर से रिकार्ड कर लेता था. कुछ समय बाद रिकार्ड वीडियो लड़कियों को भेज उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने का डर दिखा उन लड़कियो पर शारीरिक संबंध बनाने का जबरन दबाव बनाता था और इसी कड़ी में राहुल एक निजी अस्पताल में कार्यरत महिला फार्मासिस्ट को पिछले पांच महीने से परेशान कर रहा था जिसकी शिकायत पर यह मामला महिला हेल्पलाइन ने दर्ज किया है.

राहुल के मोबाइल में 10 लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटो मिलेः पीड़िता की बहन ने इसकी शिकायत वन स्टाप सेंटर में की थी. बहन ने महिला हेल्पलाइन को बताया कि आरोपित ने उसकी बहन से दोस्ती कर अश्लील वीडियो को राहुल ने रिकार्ड कर लिया था. राहुल हाल के दिनों में उस वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है और इस कारण कंप्लेनेर युवती की बहन मानसिक तौर पर काफी परेशान है. राहुल पर आरोप है कि आरोपित लड़की का अस्पताल और घर आने-जाने के दौरान पीछा भी करता था. महिला हेल्प लाइन को मिली शिकायत के बाद राहुल को नोटिस भेज एक अगस्त को बुलाया गया है. हालांकि उससे पहले जब राहुल की काउंसलिंग की गई तो राहुल के फोन की जांच में गई तो उसमें 10 अलग-अलग लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटो भी मिले है.

पढ़ें: होटलों में कमरा बुक कर नाबालिग बेटियों से करता था रेप, आरोपी पिता गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.