पटना: शनिवार भाद्रपद शुक्ल की चतुर्थी पर देशभर में पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से इस बार गणेश पूजा का आयोजन बड़े स्तर पर नहीं किया जा रहा. लोग सादगी से ही गणपति की स्थापना कर रहे हैं.
कोरोना वायरस की वजह से सादगी से कार्यक्रम
पटना के डाकबंगला स्थित डुमराव पैलेस में हर साल बड़े धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाती रही है. गणपति का स्वागत ढोल नगारा गाजे-बाजे के साथ किया जाता रहा है. कोरोना महामारी के कारण इस साल लोग शांतिपूर्वक गणपति की स्थापना कर रहे हैं. गणपति की स्थापना करने जा रहे लोगों ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण छोटे स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
पूरे विधि विधान से होगी पूजा
इस दौरान श्रद्धालुओं ने कहा कि इस साल बप्पा से हमारी यही कामना है कि जल्द से जल्द सबकुछ ठीक हो जाए. अगले साल हम काफी बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन करे सकें. आने वाले साल में हम बप्पा का स्वागत धूमधाम से करें. इस वर्ष कार्यक्रम छोटे स्तर पर आयोजित किया गया है लेकिन पूजा पाठ पूरे विधि विधान से होगा.