ETV Bharat / city

पटना: Lockdown के बीच सड़क पर लोगों को सेनीटाइज कर रहे पारा मेडिकल स्टूडेंट्स

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 5:07 PM IST

बिहार में लॉक डाउन के दूसरे दिन राजधानी पटना की सड़कों पर गाड़ियां बहुत कम चल रही थी. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस के जवान मौजूद दिखे और गाड़ियों को रुकवा कर उनसे घर से बाहर निकलने की वाजिब वजह जानते नजर आए. पारा मेडिकल स्टूडेंट्स ने हाथों में ग्लव्स और चेहरे पर मास्क लगा कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सैनिटाइज किया

paramedical students sanitizing people on road
paramedical students sanitizing people on road

पटना: कोरोना वायरस का संकट देश में गहराता जा रहा है और ऐसे में देश के कई राज्य पूरी तरह से लॉक डाउन है. सरकार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. साथ ही साफ-सफाई को लेकर भी जागरूक कर रही है. यह संदेश दिया जा रहा है कि अपने हाथों को हमेशा साफ रखें ताकि कोरोना की बीमारी से लड़ सकें. ऐसे में राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर पारा मेडिकल स्टूडेंट्स हाथों में ग्लव्स और चेहरे पर मास्क लगा कर लोगों के हाथ सैनिटाईज करते दिखे.

पारा मेडिकल स्टूडेंट्स ने की लॉक डाउन का पालन करने की अपील
बिहार में लॉक डाउन के दूसरे दिन राजधानी पटना की सड़कों पर गाड़ियां बहुत कम चल रही थी. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस के जवान मौजूद दिखे और गाड़ियों को रुकवा कर उनसे घर से बाहर निकलने की वाजिब वजह जानते नजर आए. पारा मेडिकल स्टूडेंट्स ने हाथों में ग्लव्स और चेहरे पर मास्क लगा कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सैनिटाइज किया. स्टूडेंट्स मीडिया कर्मियों के माइक और साथ ही फोटोग्राफरों के कैमरे को भी सैनिटाइज किया. मेडिकल स्टूडेंट्स ने लॉक डाउन का पालन करने की अपील की.

ईटीवी भारत की अपील

लॉक डाउन के दूसरे दिन लोगों में दिखी जागरूकता
पारा मेडिकल स्टूडेंट्स राहुल ने बताया कि वह लोगों को अपने हाथों की साफ सफाई रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं. सड़क से गुजरने वाले लोगों को भी सैनिटाइज कर रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों में जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है.ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मनोज कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के दूसरे दिन लोगों में जागरूकता दिखी है. पहले दिन से काफी कम संख्या में लोग बाहर निकले हैं.बैंक कर्मी, डाक कर्मी और इमरजेंसी सेवा से जुड़े कर्मी ही सड़कों पर नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.