ETV Bharat / city

सीएम नीतीश से हाथ जोड़े पप्पू यादव, कहा- BJP के चक्कर में मत पड़िये, कार्रवाई रुकवाइए

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 7:32 PM IST

राजधानी पटना में दूसरे दिन भी बुलडेजर चला. राजीव नगर के नेपाली नगर में कार्रवाई हुई. इसपर जाप प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav On Rajiv Nagar Encroachment) खासे नाराज दिख रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Pappu Yadav
Pappu Yadav

पटना : पटना के राजीव नगर इलाके में प्रशासन की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी थी. इसी बीच पटना हाईकोर्ट ने इसपर रोक लगा (Patna High Court On Rajiv Nagar Encroachment) दी. जस्टिस संदीप कुमार ने इस मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया है. वहीं प्रसाशन की कार्रवाई का विरोध कर रहे गिरफ्तार लोगों को भी छोड़ने का आदेश दिया गया है. इससे पहले सोमवार को कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर उतरे रहे, लेकिन उनका विरोध प्रशासन के आगे काम नहीं आयी. इसी बीच, पटना राजीव नगर, नेपाली नगर के प्रदर्शनकारी (Nepali Nagar Patna) निवासियों और उनके समर्थन में आए जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज में जाप के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए.

ये भी पढ़ें - पटना के राजीव नगर में 'ऑपरेशन बुलडोजर' पर हाईकोर्ट की रोक

सीएम नीतीश से हाथ जोड़े पप्पू यादव : जाप प्रमुख पप्पू यादव इस दौरान काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने कहा कि पता नहीं पटना के लोग बीजेपी विधायकों को क्यों चुनते हैं. इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से कहा कि कार्रवाई को रुकवाइए. बीजेपी के चक्कर में मत पड़िये. जाप प्रमुख ने कहा कि पता नहीं चल रहा कैसा शासन प्रदेश में चल रहा है. नेपोलियन का यह देश है क्या? इसके खिलाफ जाप कार्यकर्ता मंगलवार को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेंगे.

"भूमि रिकॉर्ड और रजिस्ट्री कार्यालयों, नगर निगम के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और अन्य सहित सरकारी अधिकारियों से रिश्वत लेने और निर्माण की अनुमति देने के लिए. मामला भ्रष्टाचार से संबंधित है और अधिकारी इसके लिए सीधे जिम्मेदार हैं. जब इन में निर्माण होता है क्षेत्रों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इसे क्यों नहीं रोका?" - पप्पू यादव, जाप नेता

बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ उतरे पप्पू यादव : बता दें कि पटना जिला प्रशासन लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण विरोधी अभियान को चलाने के लिए 20 से अधिक अर्थमूवर मशीनों के साथ सोमवार सुबह पहुंच गया. सोमवार की सुबह फिर बड़ी संख्या में राजीव नगर और नेपाली नगर के स्थानीय निवासी जमा हो गए. उनके साथ पप्पू यादव भी शामिल हो गए, जो अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और धरने पर बैठ गए और नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ 'हम लेके रहेंगे आजादी' के नारे लगाने लगे.

प्रशासन ने क्या कहा : पप्पू यादव अपने समर्थकों और स्थानीय निवासियों के साथ विरोध करना चाहते थे, लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. जिला प्रशासन और पटना पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें जगह से दूर रहने की अपील की. आखिरकार पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पटना पुलिस के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा, "हम प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. शांति भंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा."

इससे पहले, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को दावा किया कि प्रशासन ने 90 अवैध ढांचों को गिरा दिया है. रविवार को आगजनी और पथराव में शामिल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अभियान के दौरान, जिला प्रशासन को स्थानीय निवासियों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय निवासियों ने इमारतों की छतों पर ईंट-पत्थर जमा कर रखे थे. उन्होंने पुलिस पार्टी, जिला प्रशासन के अधिकारियों और बिहार राज्य आवास बोर्ड पर पथराव किया. झड़प में सिटी एसपी सेंट्रल अंबरीश राहुल समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.