ETV Bharat / city

अब बिहार के छात्रों के लिए विदेशी शिक्षा पाना होगा आसान, जानिए वजह

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 10:19 PM IST

पटना
पटना

राजधानी पटना में 'अभि' एजुकेशन एंड बिजनेस कंसल्टेंट (AEBC) द्वारा पटना में एक कार्यशाला का आयोजन कर बिहार के छात्रों को विदेशी शिक्षा और सफल शिक्षा उद्यमी बनने के लिए कई विशेषज्ञों ने चर्चा की.

पटना: प्रारंभ से ही बिहार (Bihar) शिक्षा और शिक्षण विस्तार का मुख्य केंद्र रहा है. बिहार के छात्रों में विदेशी शिक्षा के अध्ययन के प्रति गहरी रूचि मानी जाती है. उनकी इसी रूचि को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को एक विशेष मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. इसी उद्देश्य की पूर्ति करने के उद्देश्य से 'अभि' एजुकेशन एंड बिजनेस कंसल्टेंट (AEBC) द्वारा पटना में एक कार्यशाला का आयोजन कर बिहार के छात्रों को विदेशी शिक्षा और सफल शिक्षा उद्यमी बनने के लिए कई विशेषज्ञों ने चर्चा की.

ये भी पढ़ें- जान पर भारी 'जाम'! बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला

कार्यशाला में उपस्थित विशेषज्ञों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा वैश्विक परिप्रेक्ष्य के साथ सीखने का एक बड़ा अवसर हो सकता है. अभी एजुकेशन एंड बिजनेस कंसल्टेंट एक ऐसी संस्थान है जो अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा की दुनिया में सही मार्गदर्शन प्रदान कर छात्रों को आत्मनिर्भर बनने और बहुत कुछ सीखने का बड़ा अवसर उपलब्ध कराता है.

देखें रिपोर्ट

इस दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि हमारा उद्यम भी कमाई में मदद करेगा और मूल्यवान विदेशी मुद्रा हमारे बिहार की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगी. छात्रों के साथ-साथ हमारा राज्य व्यक्तिगत रूप से विकास में आगे बढ़ेगा. इस संस्थान की विशेषता छात्रों को सही दिशा में उचित मार्गदर्शन देकर उनके प्रतिभा का सम्मान करना है.

ये भी पढ़ें- पटना में धू-धूकर जली कबाड़ की दुकान, 4 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

इस संस्था का इस क्षेत्र में प्रवेश करने का एक मात्र उद्देश्य छात्रों को प्रोत्साहित करना है और यह सुनिश्चित करना है कि बिहार और पड़ोसी राज्यों के छात्रों को इसका अवसर मिले. जिन बिहारी छात्रों का विदेशों में पढ़ाई करने का सपना है. वह एईबीसी से जुड़कर मात्र एक क्लिक पर आसानी से परेशानी मुक्त विदेशी शिक्षा प्राप्त कर सकता है.

इसी उद्देश्य के साथ एईबीसी द्वारा बिहार की राजधानी पटना के डाकबंगला रोड स्थित पटना वन मॉल में अत्याधुनिक सुविधाओं सहित अपने पहले केंद्र का उद्घाटन 6 नवम्बर 2021 को मुख्य अतिथि विकास वैभव, विशेष सचिव गृह विभाग, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आयुक्त जीतेश अग्रवाल और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थितियों में किया गया. यह केंद्र छात्रों को सुगमतापूर्वक, किफायती और पूर्ण विश्वसनीयता के साथ विदेशी शिक्षा में अध्ययन करने के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Last Updated :Nov 6, 2021, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.