ETV Bharat / city

'देश से कांग्रेस का सफाया तय, पढ़े-लिखे व्यक्ति के लिए राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकारना असंभव'

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 8:19 PM IST

समस्तीपुर के कांग्रेस नेता तरुण कुमार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पटना में बीजेपी (BJP) की सदस्यता हासिल कर ली. इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस (Congress) का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि पढ़े-लिखे व्यक्ति के लिए राहुल गांधी का नेतृत्व स्वीकारना असंभव है.

BJP
BJP

पटना: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने दावा किया है कि देश से कांग्रेस का सफाया तय है. उन्होंने कहा कि देश भर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उसका साथ छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं. अपनी खराब नीति और कमजोर नेतृत्व के कारण ही वह लोगों का भरोसा खोती जा रही है.

ये भी पढ़ें: संजय जायसवाल ने राहुल गांधी को भेजी 'गीता', कहा- हिंदुत्व को समझना चाहते हैं तो अध्ययन जरूर करें

दरअसल, समस्तीपुर के कांग्रेस नेता तरुण कुमार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रविवार को बीजेपी की सदस्यता हासिल की है. मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal), केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) के नेतृत्व में सभी ने पार्टी ज्वाइन की है. इस दौरान तरुण कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बीजेपी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और बीजेपी को आगे ले जाने का काम करेंगे.

देखें रिपोर्ट

इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिंदुत्व को लेकर दिए बयान पर नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस का यही संस्कार है, उन्हें देश की संस्कृति से कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस के नेता अनाप-शनाप बातें करते हैं. कांग्रेस को लोग नकार चुके हैं, इसलिए कांग्रेस का एक बड़े समूह ने आज बीजेपी जॉइन किया है.

ये भी पढ़ें: पत्रकारों ने पूछा सवाल तो बोले शाहनवाज- 'कौन जिन्ना? वो जो पतला-दुबला खतरनाक आदमी था... मैं तो नाम भी नहीं लेता'

वहीं, इस मौके पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस हिंदुस्तान से खत्म होती जा रही है. आज हालत ये है कि कोई भी पढ़े-लिखे व्यक्ति के लिए कांग्रेस में रहना असंभव बात है. यही वजह है कि बिहार और समूचे भारत में कांग्रेस का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.