ETV Bharat / city

उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर में प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए CM नीतीश

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 6:01 AM IST

Updated : Oct 25, 2021, 12:26 PM IST

विधानसभा की दो सीटों के लिए हो उपचुनाव के प्रचार में अब बिहार एनडीए के महारथी उतर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस समेत एनडीए के बड़े नेता दोनों स्थानों पर सभाओं का संबोधित करेंगे.

nitish
nitish

पटना: बिहार विधानसभा की दो सीटों कुशेश्वस्थान और तारापुर में उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए प्रचार अब गति पकड़ने लगा है. एनडीए की ओर से बिहार के सभी दिग्गज आज से चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 25 और 26 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) में चुनावी सभा के लिए हेलीकॉप्टर से पटना से रवाना हो गए हैं. सीएम पहले कुशेश्वरस्थान के धुबौलिया में सभा करेंगे. वहीं तारापुर के गाजीपुर में भी रैली को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: तेज प्रताप की राबड़ी आवास में NO ENTRY, बोले- 'मुझे अंदर जाने का परमिशन नहीं है, यहीं से लौट रहे हैं'

मुख्यमंत्री बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और लोजपा (आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) के साथ दो सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, 26 अक्टूबर को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के साथ वे तीन सभाओं को संबोधित करेंगे. 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कुशेश्वरस्थान खेल मैदान धबोलिया में 11:45 बजे जनसभा करेंगे.

वहीं, मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में ईदगाह मैदान गाजीपुर में 1:45 पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोनों स्थानों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहेंगे. साथ ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पहले से वहां मोर्चा संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 25 अक्टूबर से उपचुनाव के प्रचार में जुटेंगे नीतीश समेत NDA के दिग्गज

जदयू कार्यालय की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 26 अक्टूबर को हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री एवं वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के साथ मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर विधानसभा क्षेत्र के रानी प्रभावती उच्च विद्यालय खेल मैदान संग्रामपुर में 11:00 बजे पहली सभा करेंगे. 12:30 बजे जगन्नाथ उच्च विद्यालय खेल मैदान टेटिया प्रखंड टेटियाबंबर में सभा को संबोधित करेंगे.

उनकी तीसरी सभा दरभंगा जिला अंतर्गत कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में 2:30 बजे खेल मैदान ग्यासपुर में होगी. सभी नेता एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील करेंगे. तीनों सभाओं में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी साथ रहेंगे. उसके बाद वे 4:30 बजे पटना वापस लौट आएंगे.

ये भी पढ़ें: बिना यूथ हर बूथ पर नीतीश की सीधी फाइट.. बड़ा सवाल कैसे देंगे युवा ब्रिगेड को जवाब?

Last Updated :Oct 25, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.