ETV Bharat / city

पटना मेट्रो के काम में आई तेजी, 2024 तक लोग कर सकेंगे मेट्रो की सवारी-सुरेश शर्मा

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 8:00 PM IST

लॉकडाउन में मिली भारी छूट के बाद पटना मेट्रो के काम ने रफ्तार पकड़ी है. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का दावा है कि 2024 तक पटनावासी मेट्रो की सवारी कर सकेंगे. मेट्रो को प्रॉफिट में रखने के लिए विस्तारीकरण का भी काम होगा. दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन और पटना मेट्रो कॉरपोरेशन काम पूरा कर रहा है.

नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा

पटना: राजधानीवासी जल्द ही मेट्रो की सवारी कर सकेंगे. इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है. लॉकडाउन के दौरान मिली छूट के बाद काम की रफ्तार के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा है कि पटना मेट्रो के अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए जल्द ही केंद्र सरकार से मुलाकात करेंगे,ताकि तय समय पर पटना का मेट्रो का काम पूरा हो सके.

2024 में पटना वासी करेंगे मेट्रो की सवारी
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने दावा किया है कि पटना मेट्रो के एलाइनमेंट का काम पूरा हो चुका है. भूमि अधिग्रहण को पूरा करने के लिए अमीन की भी बहाली हो गई है. इसके अलावा अधिकारियों को भी नियुक्त कर दिया गया है. ये 30 अधिकारी मेट्रो का काम देखेंगे. इनकी बहाली के लिए भी हमने स्वीकृति ले ली है. मेट्रो का प्राइमरी काम लगभग पूरा हो चुका है, इसलिए अब मेट्रो का काम तेजी से आगे बढ़ेगा. नगर विकास मंत्री ने कहा है कि तय समय-सीमा यानि 5 साल तक मेट्रो काम पूरा हो जाएगा. 2024 तक पटनावासी मेट्रो की सवारी करेंगे. मेट्रो को हमेशा प्रॉफिट में रखने के लिए विस्तारीकरण का भी काम होगा. पहले दो कौड़ी डोर पर मेट्रो दौड़ा कर उसके बाद मेट्रो का विस्तारीकरण का भी काम आएंगे तेरी से हो सकेगा इसके लिए भी हमने प्लानिंग कर ली है.

patna metro
पटना-दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन पूरा कर रहे काम

मेट्रो के रूट में कुछ हुए हैं बदलाव
दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन के दिए गए बदलावों के सुझाव को सरकार ने मान लिया है. अब मेट्रो के दोनों कॉरिडोर की लंबाई बढ़ा कर 32.12 किमी. हो गई है, जिसमें पहला 17.95 और 14.17 किलोमीटर लंबा होगा. मेट्रो स्टेशनों की भी संख्या बढ़ाकर 26 कर दी गई है. इसके मद्देनजर नगर विकास मंत्री ने कहा कि पहले मेट्रो के लिए एलाइनमेंट बना था उसमें पीडब्ल्यूडी आरसीडीसी के साथ कुछ पुलिया काम में बाधा पहुंचा रही थीं. इसके अलावा कहीं अंडरग्राउंड काम में मकानों की समस्या आ रहीं थी. इन सब बातों को ध्यान में रखकर कुछ बदलाव किए गए थे. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन की तरफ से सब कुछ ओके हो गया है. प्राइमरी नोटिफाई कर देने के बाद अब उसमें किसी दूसरे विभाग के कंट्रक्शन का काम नहीं हो सकता, सिर्फ मेट्रो का ही काम चलेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पटना में मेट्रो के दो कॉरिडोर
बता दें कि पटना मेट्रो का काम दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन और पटना मेट्रो कारपोरेशन के जरिए पूरा किया जा रहा है. इसमें दो कॉरिडोर हैं. पहलाा कॉरिडोर दानापुर कैंट, शताब्दी स्मार्क, आरपीएस मोड़, आईएएस कॉलोनी, रुकनपुरा, राजा बाजार, जेडी विमेंस कॉलेज, राजभवन, सेक्रेटेरिएट, हाईकोर्ट, इनकम टैक्स सर्किल, पटना रेलवे स्टेशन, चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी, मीठापुर और बाईपास चौक

ये हैं दो कॉरिडोर

  • कॉरिडोर 1 बी-दीघा, दीघा घाट, आईआईटी, नया पाटलिपुत्र कॉलोनी और शिवपुरी
  • कॉरिडोर 2- डाक बांग्ला चौराहा, गांधी मैदान, कारगिल चौक, पीएमसीएच ,पटना यूनिवर्सिटी, प्रेमचंद रंगशाला, दिनकर चौक, राजेंद्र नगर, नालंदा मेडिकल कॉलेज, कुम्हरार पार्क, महात्मा गांधी सेतु, जीरो माइल और आईएसबीटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.