ETV Bharat / city

भाजपा कोटे के मंत्री ने पेश की एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा, राजस्व विभाग के काम को रखा सबके सामने

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 10:58 PM IST

नीतीश कुमार भले ही अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश नहीं कर रहे हों लेकिन भाजपा कोटे के मंत्री ने नई परिपाटी की शुरुआत की है. भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने 1 साल के दौरान जनहित में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया है.

राजस्व मंत्री रामसूरत राय
राजस्व मंत्री रामसूरत राय

पटनाः भाजपा कोटे के मंत्री रामसूरत राय ने मंत्रिमंडल में अपनी अलग पहचान बना ली है. सरकार ने 1 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. सरकार की तरफ से उपलब्धियों का लेखा-जोखा तो पेश नहीं किया गया, लेकिन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने अपने विभाग का लेखा जोखा पेश किया (Minister Ramsurat Rai Presented One Year Lekha jokha) है.

यह भी पढ़ें- JDU ने बीजेपी को दिया 'अल्टीमेटम', त्यागी ने कहा, 'जल्द हो सीट बंटवारा, नहीं तो अकेले लड़ेंगे चुनाव'

उन्होंने कहा कि मेरे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री के रूप में एक साल पूरा करने के बाद विभाग द्वारा एक स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है. जिसमें पिछले एक वर्ष में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों, नूतन प्रयोगों एवं नए दिशा निर्देशों की चर्चा है. पदभार संभालने के साथ मेरी कोशिश थी कि अपने विभाग को आमलोगों के और करीब ले जाऊं.

राजस्व विभागके मंत्री ने एकसाल का लेखा जोखा पेश किया

उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता एवं जवाब देही ला पाऊं. इसके लिए सुओ-मोटो के तहत म्यूटेशन शुरू किया गया. म्यूटेशन अपील को ऑनलाइन किया गया. डीसीएलआर कोर्ट को पुनः कार्यकारी बनाया गया. भूमि सर्वेक्षण के हरेक चरण को करीब-करीब ऑनलाइन किया गया है. चक बिहार सॉफ्टवेयर के जरिए चकबंदी की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है. एमआईएस इन्ट्री के तहत लाकर भू-अर्जन को भी जवाबदेही दी गई है. इस अवसर पर मुझपर विश्वास करने के लिए आप सभी का विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें- UP में हर हाल में लड़ेंगे चुनाव, 25 से 30 सीट जीत सकती है JDU: जमा खान

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.