ETV Bharat / city

यूपी में चुनाव प्रचार से लौटे मंत्री नितिन नवीन का दावा, 'प्रचंड बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार'

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 12:37 PM IST

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. वे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए गये थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम को देखते हुए जनता ने समर्थन दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Minister Nitin Naveen
Minister Nitin Naveen

पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. यूपी में चुनाव प्रचार कर लौटे बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) का दावा है वहां फिर प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार (BJP government will be formed in UP) बनेगी. योगी आदित्यनाथ पुन: राज्य की कमान संभालने जा रहे हैं. केंद्र सरकार और राज्य के कार्यों काे लेकर लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

नितिन नवीन ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में काम किया है, वह लोगों के जेहन में है. सरकार ने माफिया राज खत्म कराया. जो अराजक तत्व थे, उनको जेल भेजा. घर-घर में सरकार की योजनाओं का प्रकाश पहुंचा है चाहे वो अनाज के रूप में हो, गैस के रूप में हो या बिजली के रूप में हो. लोगों उस पर पूरी तरह से अपना मत दिया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने गांधी जी के सपने को दफनाया, मोदी ने उसे जमीन पर उतारा- गिरिराज सिंह

मंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्ग ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. विपक्षी दलों के दावे में उन्होंने कहा कि अंतिम समय में उनका दावा करने का तो अधिकार है. वहां चुनाव चल रहा है, ऐसे में वे दावा नहीं करेंगे तो जो भी वोट है, वह भी खत्म हो जायेगा. उत्तर प्रदेश चुनाव में बिहार से कई मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार करने गए थे. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी कई दिनों से उत्तर प्रदेश में प्रचार में लगे थे. अब सबकी नजर 10 मार्च पर टिकी है. उस दिन वोटों की गिनती होगी.

ये भी पढ़ें: UP Assembly Elections: जातियों में उलझा पूर्वांचल BJP के लिए बड़ी चुनौती, JDU-VIP की भी होगी परीक्षा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.