तेजस्वी को मिला मंत्री अशोक चौधरी का जवाब, कहा- 'सिर्फ बेरोजगारी नहीं हम तमाम मुद्दों पर कर रहे काम'

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 4:48 PM IST

मंत्री अशोक चौधरी
मंत्री अशोक चौधरी ()

सीएम नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान पर तेजस्वी यादव ने तंज कसा था. इस पर जवाब देते हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बेरोजगारी उनका मुद्दा है. हम हर मुद्दों पर काम कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम (JDU Public Hearing Program) का आयोजन हुआ. इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) ने तेजस्वी यादव के बयान पर तंज कसा है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पहले भी समाज सुधार के अभियान चलाए जाते रहे हैं. हमारे नेता भी लगातार समाज सुधार के कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही विकास के कार्य भी होते रहे हैं. जनसुनवाई कार्यक्रम में एक-एक कर सभी कार्यकर्ताओं की शिकायतों को सुना.

यह भी पढ़ें- केंद्र-राज्य में NDA सरकार, बावजूद नीतीश बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पा रहे: तेजस्वी यादव

'नीतीश कुमार पहली बार समाज सुधार अभियान नहीं चला रहे हैं. कई महापुरुषों ने ऐसा अभियान चलाया है. सभी दलों को इसके साथ आना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी को मुद्दा बना रहे हैं. उनके समय में जो बेरोजगारी की स्थिति थी, वह अब नहीं है. आंकड़ा देखकर बात करनी चाहिए. हमलोग बेरोजगारी के साथ-साथ सभी मुद्दों पर काम कर रहे हैं.' -अशोक चौधरी, मंत्री, भवन निर्माण विभाग

मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के मुद्दों पर जवाब दिया

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 15 साल में बिहार डबल डिजिट ग्रोथ कर रहा है. ऐसा नहीं है कि लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर चल रहे हैं.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान को लेकर निशाना साधा था और कहा था कि व्यवस्था सुधारने की पहले जरूरत है. बिहार में बेरोजगारी और पलायन सबसे अधिक है, तो उस पर काम करना चाहिए. तेजस्वी के बयान पर ही भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने उन्हें जवाब दिया है और कहा कि समाज सुधार के साथ हर क्षेत्र पर काम हो रहा है.

यह भी पढ़ें - जेडीयू सांसदों की बैठक के बाद ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला, कहा- 'अव्यवस्था के प्रतीक हैं नेता प्रतिपक्ष'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.