महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च कल, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 7:18 PM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ (Protest Against Government Policies) राजद की तरफ से प्रस्तावित प्रतिरोध मार्च में कल फिर महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता एक साथ सड़कों पर उतरेंगे. इसमें राजद, कांग्रेस और वापपंथी पार्टी के लोग हिस्सा लेंगे. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी को महागठबंधन की ओर से तैयारी पूर कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: केंद्र और राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च 7 अगस्त को (MahaGathabandhan ka Pratirodh March) होगा. मार्च को लेकर महागठबंधन (Pratirodh March In Bihar) की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. राजद प्रवक्ता चितरंज गगन ने बताया कि राजद,‌ कांग्रेस, सीपीआई माले, सीपीएम और सीपीआई के संयुक्त आह्वान पर आयोजित प्रतिरोध मार्च को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है‌. महागठबंधन के आह्वान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में रविवार राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा. इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़, सुखाड़, खाद की कमी, पलायन सहित अन्य समस्याओं और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद किया जायेगा.

पढ़ें-केंद्र की नीतियों के खिलाफ,धीरे-धीरे ही सही, साथ दिख रहे हैं राजद और कांग्रेस

"प्रतिरोध मार्च में‌ किसानों, कामगारों और आमलोगों के साथ ही बेरोजगारी का दंश झेल रहे बेरोजगार, नौजवान और कमरतोड़ महंगाई से परेशान महिलाएं बड़ी संख्या में भाग लेंगी. सरकार के गलत नीतियों और अदूरदर्शी फैसलों के कारण लोगों में काफी नाराजगी और आक्रोश दिख रहा है." -चित्तरंजन गगन, राजद प्रवक्ता

राजद प्रवक्ता ने दावा किया प्रतिरोध मार्च में राज्य भर में दस‌ लाख से कहीं ज्यादा लोगों की‌ भागीदारी होगी. कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव स्वयं ही तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सभी जिलों में कार्यक्रम की सफलता हेतु उचित मार्गदर्शन दे रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से राज्य भर‌ में व्यापक जन अभियान चलाकर, पर्चा, पोस्टर, बैनर और ‌नुक्कड़ सभा के माध्यम से आमजनों को प्रतिरोध मार्च के बारे में जानकारी दी गई है. प्रचार प्रसार का व्यापक सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.

पटना में सगुना मोड़ से निकेगा प्रतिरोध मार्चः चित्तरंजन गगन ने बताया कि पटना में आयोजित मार्च का नेतृत्व स्वयं नेता प्रतिपक्ष करेंगे. पार्टी के सभी विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और राज्य कमेटी के पदाधिकारी अपने-अपने जिला के कार्यक्रम में शामिल होंगे. पटना में प्रतिरोध मार्च सगुना मोड़ से निकलकर बेली रोड, जेपी गोलम्बर होते हुए पटना समाहरणालय पर जाएगा.

पढ़ें-7 अगस्त को तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, आंदोलन बिहार में लेकिन निशाना केंद्र की सरकार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.