ETV Bharat / city

जनता दरबार में सुनवाई दिखावा, सीएम के आदेश को नहीं मानते अफसर: विजय सिन्हा

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 4:21 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में अधिकारी किसी की नहीं सुनते. उन्होंने जनता दरबार पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां पर लोगों की समस्या नहीं सुनी जाती. अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि जो निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश देते हैं, उसे भी अधिकारी अमल में नहीं लाते. पढ़ें पूरी खबर...

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

पटना: राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में लोक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन (Lok Jan Samvad Program Organized In Patna BJP Office) किया गया. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader Of Opposition Vijay Kumar Sinha) ने जनसंवाद कार्यक्रम को आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने आम जनता के शिकायत को भी सुना और उसके समाधान करने के लिए कई अधिकारियों से भी बात की. लोक जन संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार लोगों की बात को नहीं सुन रही है. यहां तक जनता दरबार में जो मामले जाते हैं और मुख्यमंत्री निर्देश देते हैं, अधिकारी इस निर्देश का पालन भी नहीं कर रहे हैं. कई ऐसे मामले भी हमारे पास आए हैं जो जनता दरबार में गए थे लेकिन उनका समाधान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- वैशाली पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, कहा- 'नीतीश सरकार में शराब और नशे का बोलबाला'

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हनक खत्म हो गयी है. यही कारण है कि अधिकारी उनके द्वारा दिए गए आदेश का भी लगातार उल्लंघन करते हैं. नई सरकार जब से बनी है तब से विभाग में भ्रष्टाचार और ज्यादा बढ़ गया है मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सिर्फ दिखावे के लिए कार्रवाई की बात करते हैं लेकिन सच्चाई क्या है वह धीरे-धीरे सामने आ रहा है. जब हम विधानसभा अध्यक्ष थे हमने सदन में कहा था कि सभी विधायकों का एक चेंबर उनके प्रखंड में भी होना चाहिए जिससे कि लोगों की शिकायत को वह लगातार सुने और उसका समाधान करें इसको लेकर भी सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है' - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

'जनता दरबार में लोगों की समस्या नहीं सुनी जाती' : नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जब तक जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की जनता से शिकायत को नहीं सुनेंगे और उसका समाधान नहीं करेंगे, ऐसे ही पूरे राज्य में अधिकारी मनमानी करते रहेंगे. लोगों की समस्या बनी रहेगी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हम मांग करते हैं कि वह जनप्रतिनिधि को और ज्यादा शक्ति दें जिससे कि वो अपने क्षेत्र की जनता की समस्या सुनकर और वहां के अधिकारियों से उसका समाधान करा पाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.