ETV Bharat / city

बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नीतीश को प्रधानमंत्री का सब्जबाग दिखा रहे लालू यादवः BJP

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 4:01 PM IST

नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों को गोलबंद करने में जुटे हैं. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी नीतीश कुमार की मुहिम में साथ दे रहे हैं (Nitish and Lalu for Mission 2024). लालू यादव और नीतीश कुमार विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं. भाजपा ने दोनों नेताओं की मुहिम को छलावा करार दिया है.

अरविंद सिंह
अरविंद सिंह

पटनाः मिशन 2024 की तैयारी शुरू हाे चुकी है. एनडीए की ओर से इस बार भी नरेन्द्र माेदी काे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री काे चैलेंज देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम उछाला जा रहा है. नीतीश कुमार के हरियाणा और दिल्ली दौरे के बाद इस बात काे और भी बल मिला है. नीतीश कुमार भी केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और विपक्ष काे गोलबंद कर रहे हैं (Nitish and Lalu for Mission 2024). महागठबंधन के नेता नीतीश को प्रधानमंत्री पद के दावेदार बता रहे हैं. नीतीश-लालू की इस कवायद पर भाजपा तंज कसा है.

इसे भी पढ़ेंः ताऊ की जयंती में भाजपा पर बरसे नीतीश कुमार, कहा-'यह तीसरा नहीं मुख्य गठबंधन है'

नीतीश और लालू यादव को लगा झटकाः भाजपा ने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की मुहिम को एक सिरे से खारिज किया है. पार्टी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि लालू यादव अपने पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का सब्जबाग दिखा रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि जो आदमी उपमुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री कह रहा हो उसे प्रधानमंत्री बनाने की बात करना बेईमानी है. भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार को अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी सरीखे नेताओं ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस की ओर से भी नीतीश और लालू प्रसाद यादव को झटका लगा है.

"लालू यादव अपने पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का सब्जबाग दिखा रहे हैं. नीतीश कुमार को अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी सरीखे नेताओं ने खारिज कर दिया है. कांग्रेस की ओर से भी नीतीश और लालू प्रसाद यादव को झटका लगा है" -अरविंद सिंह, पार्टी प्रवक्ता, भाजपा

इसे भी पढ़ेंः CM नीतीश अगले महीने जाएंगे नागालैंड, विपक्षी एकता को करेंगे एकजुट

मोदी को चुनौती देने की तैयारीः राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव भी नीतीश कुमार के साथ हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात सोनिया गांधी से भी हुई है, इससे पहले नीतीश कुमार विपक्ष के कई नेताओं से मिल चुके हैं. नीतीश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष को गोलबंद करने में जुटे हैं तो लालू प्रसाद यादव भी नीतीश कुमार के साथ कदमताल कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हम विपक्ष को गोलबंद करने में जुटे हैं सोनिया गांधी से भी बातचीत हुई है और आगे भी बातचीत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.