ETV Bharat / city

नीति आयोग की रिपोर्ट पर JDU की सफाई- दूसरे राज्यों से नहीं 'जंगलराज' से करें नीतीश सरकार के विकास की तुलना

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 4:32 PM IST

नीति आयोग की रिपोर्ट (NITI Aayog Report) पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने ट्वीट कर बिहार सरकार (Bihar Government) का बचाव किया है और नीति आयोग द्वारा बिहार की तुलना अन्य प्रदेशों से करने को नाइंसाफी बताया है.

नीति आयोग की रिपोर्ट पर ललन सिंह
नीति आयोग की रिपोर्ट पर ललन सिंह

पटना: नीति आयोग की रिपोर्ट (NITI Aayog Report) को आधार बनाकर विपक्ष सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर लगातार हमले कर रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने भी इसे लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है. इस रिपोर्ट पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने ट्वीट कर बिहार सरकार (Bihar Government) का बचाव किया है और कई सवाल भी खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर विपक्ष ने सरकार को दिखाया आइना, अर्थशास्त्रियों का सुझाव- नीति में बदलाव की जरूरत

नीति आयोग की रिपोर्ट पर ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ''विभाजन के बाद बिहार में सिर्फ बालू, आलू और लालू ही बचे थे. खजाने लूट चुके थे, व्यवस्थाएं चौपट थी. भौगोलिक स्थिति के कारण हर वर्ष आपदाओं का कहर भी है. ऐसे में गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल व गोआ जैसे संसाधनयुक्त प्रदेशों से नीति आयोग द्वारा बिहार की तुलना नाइंसाफी है.''

  • वाकई में @NITIAayog ईमानदारी से बिहार में #सुशासन_के_15_साल में हुए विकास की तुलना करना चाहता है तो 1990-2005 के जंगलराज से तुलना करे, वर्तमान बिहार का विकास दर देशभर में सबसे ज्यादा ही मिलेगा।

    युवाओं को बड़े-बुजुर्गों से लालू काल की रूह कंपाने वाली कहानियां सुननी चाहिए।

    2/2

    — Rajiv Ranjan (Lalan) Singh) (@LalanSingh_1) November 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने आगे लिखा कि ''वाकई में नीति आयोग ईमानदारी से बिहार में सुशासन के 15 साल में हुए विकास की तुलना करना चाहता है तो 1990-2005 के जंगलराज से तुलना करे, वर्तमान बिहार का विकास दर देशभर में सबसे ज्यादा ही मिलेगा. युवाओं को बड़े-बुजुर्गों से लालू काल की रूह कंपाने वाली कहानियां सुननी चाहिए.''


ये भी पढ़ें- 'नीति आयोग की रिपोर्ट कचरे का ढेर, नीतीश सरकार को बदनाम करने की कोशिश'

बता दें कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 51.91% लोग गरीबी रेखा से नीचे है. बिहार में कुपोषित लोगों की संख्या में सबसे ज्यादा है. स्कूली शिक्षा समेत दूसरे कई इंडेक्स में भी बिहार फिसड्डी साबित हुआ है. हालांकि बिहार विकास दर के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल है. 2020-21 में स्थिर मूल्य पर राज्य की आर्थिक विकास दर 10.5 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. वर्तमान मूल्य पर यह दर 15.4% है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.