ETV Bharat / city

दानापुर में निर्माणाधीन अपार्टमेंट की 8वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 12:27 PM IST

निर्माणाधीन आपर्टमेंट से गिरकर मजदूर की मौत
निर्माणाधीन आपर्टमेंट से गिरकर मजदूर की मौत

पटना के दानापुर इलाके में एक मजदूर (Labour Died In Danapur) की निर्माणाधीन अपार्टमेंट की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने अपार्टमेंट के गेट पर शव के साथ किया.

पटना: राजधानी पटना के दानापुर इलाके में एक (Labour Died In Danapur) निर्माणाधीन अपार्टमेंट की 8वीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के आशापुर स्थित निर्माणाधीन एक्वासिटी अपार्टमेंट की 8वीं मंजिल पर सेंटरिंग खोलने के दौरान गिरकर मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद शव को मुख्य गेट पर रखकर मुआवजा की मांग को लेकर मजदूरों ने (Labour Protest In Danapur) जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: न्यूनतम तापमान में वृद्धि से ठंड में राहत, जानें कैसा रहेगा अगले कुछ दिनों का मौसम

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी मजदूरों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लेकिन पुलिस ने मजदूरों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि लखीसराय जिले के कोली गांव निवासी स्वर्गीय राधे महतो के 35 वर्षीय पुत्र राजू महतो पिछले आठ माह से निर्माणाधीन एक्वासिटी अपार्टमेंट में मजदूरी का काम कर रहा था.

घटना के दिन दोपहर में मजदूर राजू महतो 8वीं मंजिल पर चढ़कर सेंटरिंग खोलने का काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर 8वीं मंजिल से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई. राजू की मौत के बाद मजदूरों ने काम बंद करके जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं मजदूरों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर उनसे काम कराया जा रहा है. ठेकेदार महेश पासवान ने बताया कि यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है और बिना सेफ्टी बेल्ट व उपकरण के ही काम कराया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, देखिए लिस्ट

मजदूर की मौत के बाद ठेकेदार मृतक के आश्रितों को अविलंब चार लाख मुआवजा की राशि देने की मांग कर रहे थे और मुआवजे की राशि नहीं मिलने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल नहीं ले जाने देने पर अड़े हुए थे. मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, उसकी चार बेटियां हैं. मजदूरों ने बताया कि राजू महतो की पत्नी शोभा देवी को हादसे की सूचना दे दी गई है और वो देर रात तक घटनास्थल पर पहुंचेगी.

वहीं, शाहपुर थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि मजदूरों को समझाया जा रहा है. मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं. मृतक की पत्नी के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.