ETV Bharat / city

पटना साहिब गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया गया खालसा पंथ का स्थापना दिवस, भंडारे का भी आयोजन

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 9:27 PM IST

पूरे विश्व में सिख धर्म से जुड़े लोगों ने आज के दिन खालसा पंथ स्थापना दिवस (Khalsa Panth Establishment Day) और बैसाखी महोत्सव को धूमधाम से मनाया. इसको लेकर पटना सिटी सहित सभी गुरुद्वारे में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

खालसा पंथ स्थापना दिवस
खालसा पंथ स्थापना दिवस

पटना सिटीः सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज (Guru Gobind Singh Ji Maharaj) ने बैसाख महीने के 14 अप्रैल को खालसा पंथ की स्थापना की थी. इस वर्ष खालसा पंथ का 323वां स्थापना दिवस है. इसको लेकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में भी गुरुवार (14 अप्रैल) को खालसा पंथ स्थापना दिवस (Khalsa Panth Establishment Day Function In Patna) धूमधाम मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह को लेकर गुरुद्वारा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आयोजन में हिस्सा लेने के देश भर से सिख धर्म के लोग पटना पहुंचे हुए हैं.

पढ़ें- रंग-बिरंगी लाइट से दुल्हन की तरह सजा गुरु दरबार

बैसाखी महोत्सव भी मनाया गयाः श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज ने अपनी शक्ति से गुरुग्रन्थ साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी. इस अवसर पर खालसा पंथ स्थापना दिवस के साथ बैसाखी त्योहार भी मनाने की परंपरा है. आज के दिन सिख धर्म के अनुयायी बैसाखी महोत्सव के रूप में मनाते हैं. आज के दिन नये फसलों की कटाई होने से पहले जश्न के रूप में मनाते हैं. इस अवसर नई फसल पहले ईश्वर को सौंपकर परंपरागत तरीके से नाचते-गाते हुए पूरा उत्सव मनाते हैं.

सामूहिक अरदास का हुआ आयोजनः खालसा पंथ स्थापना दिवस और बैसाखी महोत्सव के अवसर पर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में सुबह में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. एक ओर जत्था कीर्तन-भजन करने में जुटे हैं. वहीं दूसरी ओर सामूहिक अरदास, विशेष दिवान, सामूहिक लंगर समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. श्रद्धालु सरदार मनजीत सिंह ने कहा कि खालसा पंथ के 323वां स्थापना दिवस पर यहां आकर अच्छा लग रहा है. पटना साहिब गुरुद्वारा में काफी बेहतर व्यवस्था की गयी है.

पढ़ें-तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में बनेगा नया भवन, 10 मंजिल में होंगे 200 कमरे

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.