ETV Bharat / city

राबड़ी देवी के बयान पर सियासी बवाल, युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने पूर्व CM का पुतला फूंककर जताया विरोध

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 5:24 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान पर जदयू में नाराजगी है. जदयू युवा कार्यकर्ताओं ने पटना के कारगिल चौक पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पुतला जलाकर (JDU Youth Workers Burnt Effigy of Rabri Devi in patna) सदन में दिए गए उनके बयान पर विरोध जताया है. पढ़ें पूरी खबर..

राबड़ी देवी के बयान सियासी बवाल
राबड़ी देवी के बयान सियासी बवाल

पटना: बिहार विधानसभा सत्र (Bihar Legislative Assembly Session) के दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) ने सदन में मौजूद सत्ता पक्ष के मंत्रियों पर जमकर निशाना साधते हुए बयान दिया था. जिसके जवाब में बुधवार को जदयू युवा ने पूर्व सीएम का पुतला दहन किया. जेडीयू युवा अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राबड़ी देवी के खिलाफ नारेबाजी की और कारगिल चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज करवाया.

ये भी पढ़ें- रूठे रूठे माननीय नहीं पहुंचे सदन: न सीएम नीतीश आए और ना ही विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा

राबड़ी देवी का युवा जदयू ने फूंका पुतला: मिली जानकारी के अनुसार, पटना के कारगिल चौक पर युवा जदयू अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज सहित दर्जनों जदयू युवा कार्यकर्ताओं ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का पुतला जलाकर सदन में दिए गए उनके बयान पर विरोध जाताय है. कार्यकर्ताओं ने राबड़ी देवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जदयू युवा अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार के मंत्रियों का अपमान किया है.

पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बयान पर मचा घमासान: 'जिस तरह से सदन के मंत्रियों पर असंवैधानिक शब्द का इस्तेमाल कर राबड़ी देवी ने अपने और अपने परिवार के संस्कारों का परिचय दिया है. यह दर्शाता है कि राबड़ी देवी और उनके परिवार में कितनी लोक-लाज बची है. हालात यह है कि एक महिला पूर्व मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी राबड़ी देवी को ऐसे असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल किया. जो उन्हें नहीं करनी चाहिए. उन्होंने जिस तरह से मंगलवार को सदन में बैठे मंत्रियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उनका विरोध आज पटना के कारगिल चौक पर राबड़ी देवी के पुतले को जलाकर युवा जदयू ने किया है.' - दिव्यांशु भारद्वाज, जदयू युवा अध्यक्ष

राबड़ी देवी ने सत्ता पक्ष पर बोला था हमला: दरअसल, बिहार विधान परिषद में मंगलवार को विभागीय बजट पर चर्चा के वक्त सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जंगलराज को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना (Former Chief Minister Rabri Devi Target Nitish Government) साधा था. सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जैसे ही जंगलराज कहकर विपक्ष पर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सदन में उठ खड़ी हुईं, उन्होंने जेडीयू के सदस्यों को निशाने पर ले लिया था.

ये भी पढ़ें- राबड़ी के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- अपने बच्चों को दें अच्छे संस्कार, जनता का होगा भला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.