ETV Bharat / city

बेगूसरायः शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के परिजनों से मिले JDU प्रदेश अध्यक्ष, मदद का दिया आश्वासन

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 8:46 PM IST

बेगूसराय में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के परिजनों से मुलाकात की. वहीं इस दौरान शहीद के परिजनों को मदद का आश्वासन दिया.

शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के परिजनों से मुलाकात करने बेगूसराय पहुंचे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के परिजनों से मुलाकात करने बेगूसराय पहुंचे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

बेगूसराय: बिहार में बेगूसराय के लाल जम्मू कश्मीर में लैंडमाइन विस्फोट ( Blast Near LoC ) में शहीद हुए लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के परिजनों से मुलाकात करने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा आज उनके घर मीरगंज मोहल्ला पहुंचे. उमेश कुशवाहा ने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.

यह भी पढ़ें- राजौरी में LoC के पास विस्फोट, सीमा की रक्षा कर रहा बिहार का लाल शहीद

उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार शहीद के परिजनों के साथ है 11 लाख का मुआवजा दिया गया है. हालांकि आर्थिक सहायता से उनकी क्षति की पूर्ति नहीं की जा सकती है. परिजनों ने बीपीएससी में नौकरी और 5 करोड़ की मुआवजा का पत्र पहले ही बिहार सरकार को दिया था.

शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के परिजनों से मुलाकात करने बेगूसराय पहुंचे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

परिजनों के द्वारा दिए गए मांग पत्र का जवाब देते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार संवेदनशील है. जो भी संभव होगा, वह करेगी. इसके साथ ही विपक्ष द्वारा नीतीश कुमार के सुशासन के सवाल पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रतिद्वंदी के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह अपने माता-पिता के शासनकाल को याद करें कि 2005 से पहले बिहार में किस तरह लोग जीने को विवश थे. बिहार बीमार था. लोग किसी तरह जीवन काट रहे थे लेकिन 15 साल के शासन में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की ऊंचाइयों को छुआ है. जो देश विदेश के नक्शे पर आया है.

यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पहुंचा शहीद प्रदीप कुमार का पार्थिव शरीर, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.