ETV Bharat / city

जगदानंद को JDU का जवाब- 'समाजवादी आंदोलन का दुर्भाग्य है कि आपको लालू के बाद उनके बेटे को नेता मानना पड़ा'

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 6:05 PM IST

जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला
जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला

राजद की इफ्तार पार्टी (Iftar Party Of RJD) में शामिल होने के बाद बिहार में उठे सियासी बवंडर के बाद जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. जिसके बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जगदानंद सिंह पर पलटवार किया (Neeraj Kumar attack on Jagdanand Singh) है.

पटना: लालू परिवार की इफ्तार पार्टी (Iftar Party of Lalu Family) में नीतीश कुमार के शामिल होने के बाद से सियासत चरम पर है. सीएम नीतीश कुमार का पांच साल के बाद इफ्तार पार्टी में शामिल होना और चार साल बाद राबड़ी आवास आना किसी को रास नहीं आ रहा है. इस बीच आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) की ओर से नीतीश कुमार को लेकर टिप्पणी की गई है, जिसके बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार अस्थिर दिमाग के व्यक्ति, किस डाल पर उछल के बैठेंगे वही जानें'

''मुगालते में हैं क्या? आप जिस पारिवारिक राजनीतिक पार्टी में हैं, तो आपका संस्कार है पहले लालू जी को नेता माने, अब उनके बेटे तेजस्वी को नेता मान रहे हैं और लालू जी के बड़े बेटा तेज प्रताप आपके बारे में जो अच्छी टिप्पणी करते हैं उससे तो आप बहुत सहज रहते होंगे. कोई मानसिक परेशानी आपको नहीं होती होगी. जगदा बाबू आप जिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, 2005 के बाद नीतीश कुमार ने उस पार्टी को जिस प्रकार से क्षत-विक्षत किया, उसके बाद आपको लालू जी के बेटा को नेता मानना पड़ रहा है. समाजवादी आंदोलन का इससे अधिक दुर्भाग्य क्या हो सकता है.''- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जदयू

जगदानंद सिंह की नीतीश पर टिप्पणी: बता दें कि राजद की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश के शामिल होने के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh Statement on CM Nitish Kumar) ने कहा कि इफ्तार में निमंत्रण का मतलब साथ आना नहीं होता है. राजद की तरफ से उनको कोई कुर्सी नहीं मिलने वाली है. अस्थिर दिमाग का व्यक्ति जो जनहित के बदले अपनी कुर्सी को देखता हो, उसपर बिहार को भरोसा नहीं रह गया है. जनादेश तेजस्वी के पक्ष में है, नीतीश कुमार ने उसे लूट लिया था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.