पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, घर पर चढ़कर अपराधियों ने भून डाला

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 6:48 AM IST

Updated : Mar 29, 2022, 10:33 AM IST

Danapur Nagar parishad Vice President
Danapur Nagar parishad Vice President ()

अपराधियों ने सत्ताधारी दल जदयू नेता दीपक मेहता की राजधानी पटना में गोली मारकर हत्या (Murder in Patna) कर दी है. घटनास्थल से चार खाली खोखे बरामद किए गए हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक और बड़ी घटना (Crime in Patna) को अंजाम दिया है. सोमवार को देर रात करीब साढ़े नौ बजे दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष (Danapur Nagar parishad Vice President) सह जदयू के प्रदेश सचिव दीपक कुमार मेहता की गोली मारकर हत्या (JDU leader Deepak Mehta shot dead in Danapur) कर दी गयी. यह घटना दानापुर थानांतर्गत नासरीगंज मिथिला कॉलोनी मोड़ के समीप स्थित दीपक के घर के मेन गेट पर हुई. इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. नासरीगंज पुलिस चौकी में तोड़फोड़ भी की गयी. आक्रोशित लोगों ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस: इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. स्थिति बिगड़ते देख इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. दीपक कुमार मेहता की हत्या के चलते देर रात इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही. पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच में जुट गयी है. पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह घटना जमीन संबंधी विवाद, चुनावी रंजिश या अन्य किसी कारण से घटी है. हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें: बाइक का पीछा कर अपराधियों ने युवक के सीने में उतार दी 3 गोली, कुछ दिनों पहले भाई की हुई थी हत्या

खाना खाकर टहल रहे थे दीपक: बताया जाता है कि रात करीब साढ़े नौ बजे दीपक खाना खाकर अपने आवास के कैंपस में टहल रहे थे. तभी एक हाईवा से बालू आया. इसके लिए उन्होंने गेट खुलवाया. हाईवा के अंदर जाने के दौरान ही दो बाइकों पर सवार चार-पांच अपराधी आ धमके. दीपक जब तक कुछ समझ पाते, एक अपराधी ने उन पर कई राउंड फायरिंग कर दी. गोली दीपक के सिर और सीने में लगी जिससे वे वहीं पर गिर पड़े.

'बहुत ही दुखद घटना है. इस घटना की हम निंदा करते हैं. जो कोई भी इसके लिए दोषी है, निश्चित रूप से वह छुटेगा नहीं, बचेगा नहीं. इसके लिए जो भी करना पड़ेगा, किया जायेगा. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए'.- उपेंद्र कुशवाहा, जदयू नेता.

'अभी तीन शूटर्स आईडेंटिफाई हुए हैं. जांच चल रही है. प्राथमिक तौर पर कुछ सुराग मिले हैं. जांच में पुलिस के साथ एफएसएल टीम की सहायता ली जा रही है. कुछ सबूत हाथ लगे हैं.'- अभिनव धावत, एएसपी

ये भी पढ़ें: रिश्तों का कत्ल: छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू घोंपकर की हत्या, भतीजे को भी किया घायल

किशोर था शूटर: फायरिंग की आवाज सुनकर दीपक के पड़ोसी ने शोर मचाया. जिसके बाद उनके परिजन व आसपास के लोग घरों से निकले. उन्हें तत्काल गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दीपक को गोली मारने वाले की उम्र करीब 17-18 साल थी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी रामजीचक की ओर भाग निकले. मौके से पांच खोखे मिले.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 29, 2022, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.