ETV Bharat / city

JDU का दावा- 'जल्द होगी बिहार कांग्रेस में बड़ी टूट'

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 7:26 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पहले भी अशोक चौधरी के नेतृत्व में 6 में से 4 विधान पार्षद को तोड़कर अपनी पार्टी में मिला चुके हैं. विधानसभा चुनाव में भी कई कांग्रेस नेता जेडीयू में शामिल हुए थे और अब कांग्रेस से ही जेडीयू में आए दिलीप चौधरी का दावा है कि पंजा पर तीर का निशाना लगने वाला है और जल्द ही बिहार कांग्रेस में बड़ी टूट (Split in Bihar Congress) होगी.

कांग्रेस पर जेडीयू की नजर
कांग्रेस पर जेडीयू की नजर

पटना: बिहार कांग्रेस पर जेडीयू की नजर है, ये बात काफी समय से बिहार की राजनीति में कही जा रही है. जैसे ही दिवंगत नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश जेडीयू में शामिल (Shubhanand Mukesh Joined JDU) हुए, इसकी चर्चा फिर से तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस से ही जेडीयू में आने वाले पूर्व विधान पार्षद दिलीप चौधरी ने दावा किया है कि जल्द ही बिहार कांग्रेस में बड़ी टूट (Split in Bihar Congress) होगी.

ये भी पढ़ें: 'पितृ ऋण' चुकाने JDU में शामिल हुए शुभानंद मुकेश!

दरअसल, कांग्रेस के कई नेता नीतीश कुमार की गाहे-बगाहे तारीफ करते रहे हैं. पहले भी कई बार कांग्रेस में टूट हो चुकी है और पिछले कुछ सालों की बात करें तो कई लोग कांग्रेस से जेडीयू में शामिल हुए हैं. अब एक बार फिर से कांग्रेस में टूट की चर्चा है. कांग्रेस से ही जेडीयू में आने वाले पूर्व विधान पार्षद दिलीप चौधरी का कहना है कि कांग्रेस का बिहार में अस्तित्व नहीं बचा है. कांग्रेस का नेतृत्व हवा हवाई है. इसलिए कांग्रेस के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के विकास कार्य में विश्वास करते हैं और जेडीयू में शामिल होने वाले हैं.

देखें रिपोर्ट

"बिहार में अब कांग्रेस का अस्तित्व नहीं बचा है. कांग्रेस का नेतृत्व हवा हवाई है. इसलिए पार्टी के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य में विश्वास करते हैं और जेडीयू में शामिल होने वाले हैं"- दिलीप चौधरी, पूर्व विधान पार्षद, जेडीयू

हालांकि जेडीयू मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि हमारी नजर किसी पर नहीं है, लेकिन हमारे नेता के नीति और सिद्धांत में विश्वास करते हुए अगर कोई आना चाहता है तो उसके लिए दरवाजा खुला है. हम उनका स्वागत करते हैं.

"हमारी नजर किसी पर नहीं है, लेकिन हमारे नेता के नीति और सिद्धांत में विश्वास करते हुए अगर कोई आना चाहता है तो उसके लिए दरवाजा खुला है. हम वैसे लोगों का जरूर स्वागत करेंगे"- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार


कांग्रेस से बीजेपी में आए बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा का कहना है कि सच तो यही है कि कांग्रेस में कोई रहना नहीं चाहता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब मृतप्राय है. वेंटिलेटर पर है तो जान बचाने के लिए लोग रास्ता तो तलाशेंगे ही. खुशी है कि हमारे सहयोगी जेडीयू में आ रहे हैं.

"आज कांग्रेस की जो हालत है, उस वजह से वहां कोई रहना नहीं चाहता है. कांग्रेस पार्टी अब मृतप्राय बन गई है और वेंटिलेटर पर है. ऐसे में जान बचाने के लिए लोग रास्ता तो तलाशेंगे ही"- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी

वहीं, बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधान पार्षद समीर सिंह का कहना है कांग्रेस का कोई भी समर्पित कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी राहुल गांधी का हाथ मजबूत करना है. सत्ता पक्ष के लोग तो अफवाह उड़ाते ही रहते हैं, उनकी नजर तो शुरू से दल को तोड़ने की रही है.

"कोई भी समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने वाला नहीं है. हमें राहुल गांधी का हाथ मजबूत करना है. सत्ता पक्ष के लोग तो अफवाह उड़ाते ही रहते हैं. उनकी नजर तो शुरू से दल को तोड़ने की रही है, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाएंगे"- समीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस

ये भी पढ़ें: JDU की नई कमेटी पर सस्पेंस! 2 सप्ताह बाद भी नहीं हुआ बिहार इकाई का गठन, नहीं बन पा रही सहमति

2020 विधानसभा चुनाव के बाद जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी हो गई है. पार्टी के लिए राहत की बात यही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है, लेकिन इसके बावजूद सीएम लगातार संगठन के विस्तार पर काम कर रहे हैं. जेडीयू की ओर से 2024 और 2025 की तैयारी चल रही है. ऐसे में दूसरे दलों के कई विधायकों को पार्टी में शामिल कराया गया है. बीएसपी और एलजेपी के विधायक पहले ही शामिल हो चुके हैं और अब कांग्रेस के विधायकों पर भी नजर है. सूत्रों की मानें तो इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी लगाया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.