ETV Bharat / city

'बिहार में 20 हजार करोड़ की समानांतर अर्थव्यवस्था, सरकार सोचती है कि शराब का व्यापार करेंगे और छिप जाएगा'

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 3:40 PM IST

बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को कड़ाई से लागू करने की बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar on Liquor Ban) अक्सर करते हैं. कई जगहों से भारी मात्रा में शराब भी रोजाना पकड़ी जाती है, लेकिन गंभीर आरोप एनडीए नेताओं पर ही लग रहे हैं. अब इसको लेकर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

जगदानंद सिंह का नीतीश पर हमला
जगदानंद सिंह का नीतीश पर हमला

पटना: आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 हजार करोड़ की समानांतर अर्थव्यवस्था (20 Thousand Crore Parallel Economy) चल रही है, जो शराब माफिया चला रहे हैं. इसे छिपाया नहीं जा सकता है.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश के विधायक का बड़ा आरोप- 'जेडीयू सांसद बेचते हैं दारू और अफीम'

जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन शराबबंदी की सच्चाई छुप नहीं सकती है. यह बिल्कुल सबके सामने है कि किस तरह शराब का अवैध कारोबार बिहार में फल-फूल रहा है.

शराबबंदी पर जगदानंद सिंह का बयान

"20 हजार करो़ड़ की समानांतर अर्थव्यवस्था इस वर्तमान सरकार ने बनाई है, ये छिपेगा क्या? ये शराब का व्यापार करेंगे और छिप जाएगा"- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी

ये भी पढ़ें: सरकार पर फिर बरसे तेजस्वी, कहा- शराब माफिया को संरक्षण दे रहे नीतीश कुमार

दरअसल जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि वे हमारे सांसद हैं, लेकिन ट्रैक्टर पर दारू बेचते हैं और अफीम की खेती करते हैं. जेडीयू विधायक के अपने ही सांसद पर लगे आरोपों को लेकर आरजेडी ने निशाना साधा है. जगदानंद सिंह ने कहा कि मैं यह बार-बार कह रहा हूं कि बिहार में 20 हजार करोड़ की समानांतर अर्थव्यवस्था शराब माफिया चला रहे हैं, यह अत्यंत चिंताजनक है. सरकार के तमाम दावे खोखले हैं, हर जगह शराब मिल रही है.

जगदानंद सिंह ने सवाल किया कि जब पटना में कई जिलों से होते हुए शराब बरामद होती है तो इसको लेकर कार्रवाई क्या होती है. क्यों नहीं यह शराब जहां से आ रही है उस जगह को सीज करते हैं. आज तक कोई बड़ा शराब माफिया क्यों नहीं पकड़ा गया है. इसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी गंभीर बताते हुए कहा है कि बिहार में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. थाना और ब्लॉक में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता. आम जनता त्राहिमाम कर रही है, लेकिन बिहार को बर्बाद करने में लगी सरकार बस अपनी कुर्सी से चिपके रहने को अपना उद्देश्य मानती है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.