केंद्रीय गृहमंत्री का सीमांचल दौरा, 2 दिनों के दौरान '2024' के जीत की लिखेंगे पटकथा

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 9:11 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 2 दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहार में सत्ता बदलने के बाद अमित शाह का ये पहला दौरा है. मिशन 2024 को लेकर अमित शाह सीमांचल से आगाज करने जा रहे हैं. गृहमंत्री के मंच पर कई नामी-गिरामी चेहरे पार्टी में शामिल हो सकते हैं. कई बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल करने की तैयारी भी हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर पूरे देश की (Home Minister Amit Shahs Visit To Seemanchal Of Bihar) निगाहें टिकी है. मिशन 2024 से पहले अमित शाह सीमांचल से अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. 2 दिनों के दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पूर्णिया में रैली के दौरान कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है, तो किशनगंज में बैठकों का दौर चलेगा. गृहमंत्री मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी करेंगे. पूर्णिया की रैली को संबोधित करने के बाद गृहमंत्री किशनगंज चले जाएंगे और दौरे का ज्यादा वक्त किशनगंज में बिताएंगे. किशनगंज में जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, वहीं सेना के अधिकारियों के साथ भी उनकी बैठक होगी.

ये भी पढ़ें- शाह का बिहार दौरा : BJP करेगी मिशन 2024 की शुरुआत, निशाने पर होंगे नीतीश

गृहमंत्री अमित शाह का सीमांचल दौरा : गृहमंत्री किशनगंज दौरे के दौरान पूजा-अर्चना भी करेंगे. बूढ़ी काली मंदिर में अमित शाह विधिवत तौर पर पूजा अनुष्ठान करेंगे और फिर उसके बाद राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री किशनगंज जिला कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे और भागीरथ नीतियों पर विमर्श होगा. इसके बाद आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में वो हिस्सा लेंगे. मिल रही जानकारी के मुताबिक पूर्णिया के रैली में पूर्व सांसद पप्पू सिंह की भाजपा में एक बार फिर वापसी हो सकती है. पप्पू सिंह के अलावा और भी कुछ बड़े नेता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. किशनगंज में भी पसमांदा समाज से आने वाले नेताओं को पार्टी में शामिल कराया जा सकता है.

'सीमांचल में नफरत का माहौल खड़ा किया जा रहा है और यात्रा के जरिए सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है. भाजपा के लोग अपने मंसूबे में कामयाब होने वाले नहीं हैं. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सरकार ने मोहब्बत का पैगाम दिया और 2024 में जनता उस पर मुहर लगाएगी.' - एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

'विपक्ष अनर्गल प्रलाप कर रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रैली में हिस्सा लेने आ रहे हैं और वह 2024 का शंखनाद करेंगे. हमने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त किया है, देश को आतंकवाद से भी मुक्त करेंगे. जहां तक कुछ नेताओं के पार्टी में शामिल होने का सवाल है तो पार्टी के विचारधारा से जो लोग सहमत होंगे, उन्हें पार्टी में जगह दी जा सकती है.' - संजय टाइगर, भाजपा प्रवक्ता

'अमित शाह का बिहार दौरा मेगा इवेंट की तरह होने वाला है. जहां कई बड़े-बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल करने की तैयारी है. वहीं पसमांदा राजनीति को भी पार्टी धार देने की कोशिश करेगी. संभव है कि सीमांचल से अमित शाह नई सियासत की पटकथा लिखेंगे.' - कौशलेंद्र प्रियदर्शी, वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक

कार्यक्रम में कई बड़े नेता BJP में होंगे शामिल : सीएए, एनआरसी, बांग्लादेशी घुसपैठ और रोहिंग्या मामले की भी गूंज सीमांचल से सुनाई दे सकती है. पसमांदा सियासत भी भाजपा के प्राथमिकताओं में शामिल है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह किशनगंज में बीजेपी किले को मजबूत करेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव की प्रचार का आगाज भी करेंगे. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में सरकार जाने के बाद पहली बार राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हल्ला बोलने जा रही है. बिहार के सीमांचल कहे जाने वाले क्षेत्र पूर्णिया और किशनगंज में गृहमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के तहत 23 सितंबर को पहुंचेंगे.

अमित शाह का बिहार दौरा : पूर्णिया में 23 और किशनगंज में 24 का कार्यक्रम तय किया गया है (amit shah bihar two day visit from 23 sep). बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से गठबंधन टूटने के बाद अमित शाह का यह पहला बिहार का दौरा है और ये माना जा रहा है कि यहीं से गृहमंत्री बिहार में मिशन 2024 (लोकसभा चुनाव) का आगाज करेंगे. हालांकि पूर्वांचल के इस क्षेत्र की बात करें तो ये महागठबंधन का गढ़ माना जाता है और बीच में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का जनाधार यहां बढ़ा जरूर था लेकिन आरजेडी ने उसे भी पिछले चुनाव में खत्म कर दिया था.

Last Updated :Sep 22, 2022, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.