पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि बिहार देश मे कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर गिने-चुने राज्यो में से एक है. उन्होंने कहा कि हम लगातार टीकाकरण का अभियान चला रहे हैं. अबतक सूबे में 7.50 करोड़ डोज कोरोना का टीका लोगों को लगाया जा चुका है. अभी भी घर-घर लोगों को टीका लगे, इसको लेकर हमारा अभियान चल रहा है.
ये भी पढ़ें: 27 नवंबर तक 1 करोड़ 53 लाख से ज्यादा घरों में कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य: मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 839 टीका एक्सप्रेस राज्य में चलाए जा रहे हैं और लोग टीका ले भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं लोगों में भी टीका को लेकर जागरूकता है. बिहार जैसे राज्य में बहुत ही आसानी से ये काम हमारे स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हमारा अभियान जिस तरह सफल है, पूर्ण टीकाकरण तक सफल रहेगा.
मंगल पांडे ने कहा कि अब ऐसे असहाय और दिव्यांग लोगों का भी टीकाकरण घर पर जाकर कर रहे हैं, जो केंद्र तक नहीं आ सकते हैं. इसको लेकर सभी जिलों में कॉल सेंटर बनाये गए हैं. लोगों के बीच नंबर भी डिस्प्ले किया जा रहा है. कोई भी असहाय लोग, जो घर पर वैक्सीन लेना चाहते हैं, उसके लिए व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित, मिलेगा 'जश्न ए टीका' अवार्ड
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण के लक्ष्य से हम आगे है. हम चाहते हैं कि लोगों को कोरोना को वैक्सीन लेने में कहीं कोई दिक्क्क्त नहीं हो, इसके लिए विभाग तत्पर है. इस दिशा में हम लोग लगातार काम कर रहे हैं.
आपको बताएं कि हर घर दस्तक अभियान के दौरान एक करोड़ 53 लाख 65 हजार 956 घरों तक पांच हजार 852 सुपरवाइजर की निगरानी में मोबाइल टीम को पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम प्रत्येक 125 घरों पर एक मोटर साइकिल मोबाइल टीकाकरण टीम गठित की गई है. हर मोबाइल टीम में एक वैरिफायर और एक वैक्सीनेटर होगा. जिसके द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य किया जायेगा.
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप