पटना: काशीपुर गांव में अगहनी पूर्णिमा पर अखंड कीर्तन, गांव में सुख शांति के लिए की गई प्रार्थना

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 8:15 PM IST

अगहनी पूर्णिमा पर अखंड कीर्तिन

धनरूआ प्रखंड के काशीपुर गांव में माघ पूर्णिमा के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया. भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा (Worship of Lord Shri Hari Vishnu) की गई. गांव में फसल के साथ-साथ सुख, शांति और समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की गई.

पटना: पटना एवं नालंदा जिले के सीमा पर बसे काशीपुर गांव में अगहनी पूर्णिमा पर पूजा-पाठ कर भव्य आयोजन (Grand Event on Aghani Purnima) किया गया. 5 गांवों के हजारों लोगों ने मिलकर अगहनी पूर्णिमा पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. अखंड कीर्तन भी किया (Akhand Kirtan in Kashipur Village) गया.

ये भी पढ़ें- सेना और पुलिस में भर्ती के लिए कंपकंपाती ठंड में भी पसीना बहा रहे हैं पटना के युवा, ऐसे करते हैं ट्रेनिंग

अगहनी पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा भी कहा जाता है. गांव की सुख, शांति और समृद्धि को लेकर पूजा का आयोजन किया गया. धनरूआ प्रखंड के अंतिम सीमा पर बसे काशीपुर गांव में सैकडों सालों से अगहनी पूर्णिमा पर भव्य आयोजन किया जाता है. 5 गांवों के लोगों एकजुट होकर पूजा का आयोजन किया.

गांव में सुख शांति के लिए पूजा अर्चना

ये भी पढ़ें- मांझी के बयान पर भड़के पप्पू, कहा- 'वोट के लिए जाति-धर्म पर विवादित बयान बर्दाश्त नहीं'

आयोजकों ने बताया कि इस पूरे इलाके में इस बार बाढ़ से फसल डूब चुकी थी. खेती नष्ट हो चुकी थी. इसको लेकर आज भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा की गई. भगवान को खुश करने के लिए सभी 5 गांव के लोग मिलकर पूजाृ-अर्चना कर रहे हैं ताकि इस बार रबी और दलहन की फसल अच्छी हो.

'सुख-समृद्धि गांव में हो. गांव में कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसको लेकर पूजा अर्चना की जा रही है. यहां पर परंपरागत तरीके से पूरे विधि-विधान से अगहनी पूर्णिमा पर भव्य आयोजन होता है. इस मौके पर सैकड़ों लोगों को भोजन कराया जाता है. कंबल का वितरण होता है. बच्चों के बीच कॉपी-कलम का भी वितरण किया जाता है.' - सत्येंद्र यादव, आयोजक

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना और स्पेशल स्टेटस पर NDA में तकरार, क्या बीजेपी की घेराबंदी करने में जुटे हैं CM नीतीश!

ये भी पढ़ें- कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी नहीं चोरी का मामला : पुलिस

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.