ETV Bharat / city

इंडिया स्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता पूर्वी के 98 विजेताओं को राज्यपाल ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 11:05 PM IST

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने शनिवार को पटना के बापू सभागार में इंडिया स्किल्स 2021 के क्षेत्रीय पप्रतियोगिता पूर्वी के विजेताओं को सम्मानित किया. प्रत्येक को स्वर्ण पदक के साथ 21,000 रुपये नगद तथा उप विजेताओं को 11,000 रुपये और रजत पदक दिया.

इंडिया स्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता पूर्वी
इंडिया स्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता पूर्वी

पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Phagu Chauhan) ने पटना में आयोजित हो रहे इंडिया स्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता (India Skills Regional Competition) पूर्वी में 98 विजेताओं को सम्मानित किया. कुल 50 प्रतिभागियों ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीते जबकि 48 को रजत पदक दिया गया. जो 98 विजेता घोषित किए गए हैं, वे इंडिया नेशनल में भाग लेंगे. चार दिवसीय प्रतियोगिता में 8 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों सहित कुल 245 युवाओं ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें- बीजेपी को मुश्किल में डालने वाले बयान क्यों दे रहे हैं गवर्नर सत्यपाल मलिक

इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में धैर्य एवं जोश के साथ बच्चों ने अपनी भागीदारी की. इसमें 98 उम्मीदवारों को इंडिया स्किल्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता पूर्व का विजेता घोषित किया गया. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने शनिवार को पटना के बापू सभागार में इंडिया स्किल्स 2021 के क्षेत्रीय प्रतियोगिता पूर्वी के विजेताओं को सम्मानित किया. विजेता को स्वर्ण पदक के साथ 21,000 रुपये नगद तथा उप विजेताओं को 11,000 रुपये और रजत पदक दिया.

ये भी पढ़ें- यूपी : बेबी रानी मौर्य के बयान पर सियासत तेज, कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग

बता दें कि इसमें कुल 8 राज्य के बच्चों ने इसमें भाग लिया. इसमें अंडमान और निकोबार दीप समूह, असम, बिहार, झारखंड, मिजोरम, ओडिशा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल पूर्व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राज्य और केंद्र शासित प्रदेश थे. रीजनल के विजेता दिसंबर 2021 में निर्धारित नेशनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे. सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर 2022 में चीन के शंघाई में होने वाली वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता में प्रवेश करेंगे.

देखें वीडियो

इंडिया स्किल्स में खाना पकाने, रेस्तरां सेवा, कन्फेक्शनरी, पैंट्री कुक, ब्यूटी थेरेपी, हेयर ड्रेसिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिजाइन, वेब डिजाइन इलेक्ट्रॉनिक, आईटी सॉफ्टवेयर समाधान, ग्राफिक डिजाइन प्रौद्योगिकी, मोबाइल रोबोटिक सहित 42 कौशलों में 240 से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया. क्षेत्रीय प्रतियोगिता देश के चार जगहों पर हुए. गांधीनगर (पश्चिम) में उसके बाद चंडीगढ़ (उत्तर) और विशाखापट्टनम दक्षिण में किया गया.

ये भी पढ़ें- सत्यपाल मलिक को कानूनी नोटिस, महबूबा पर मानहानि वाली टिप्पणी के आरोप

पूर्वी क्षेत्र का पटना में आयोजन हुआ. इंडिया स्कील राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिसंबर 2021 में बेंगलुरु कर्नाटका में आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेता अक्टूबर 2022 में वर्ल्ड स्किल्स शंघाई में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रशिक्षण से भी गुजरेंगे. बताते चलें कि वर्ल्ड स्किल कौशल उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण मानक एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है जिसमें 80 से अधिक देशों की भागीदारी दर्ज की जाती है.

दुनिया भर के कुशल और प्रतिभाशाली युवा कई ट्रेड में अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करते हैं. 2019 में रूस के कजान में आयोजित वर्ल्डस्किल्स के पिछले संस्करण में भारत वैश्विक आयोजन में भाग लेने वाले 63 देशों में 13वें स्थान पर था. 1,350 से अधिक उम्मीदवारों ने 56 कौशल में भाग लिया और टीम इंडिया ने 15 उसका पदक के साथ 4 पदक एक स्वर्ण एक रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश ने गृह मंत्री अमित शाह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

चार दिवसीय इंडिया इस खेल प्रतियोगिता में बिहार 5 गोल्ड और 6 कांस्य पदक, वेस्ट बंगाल 4 गोल्ड और 2 कांस्य, असम 10 गोल्ड और 4 कांस्य, झारखंड 3 गोल्ड और 1 कांस्य, मिजोरम 3 गोल्ड और 6 कांस्य, ओडिशा 23 गोल्ड और 20 कांस्य, त्रिपुरा 1 गोल्ड 4 कांस्य, अंडमान को 1 गोल्ड 6 कांस्य पदक मिला.

ये भी पढ़ें- 'अंबानी' और 'RSS के व्यक्ति' की फाइल मंजूर करने पर ₹300 करोड़ रिश्वत की पेशकश हुई थी : मलिक

ये भी पढ़ें- पटना पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की अगवानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.