ETV Bharat / city

शादी का झांसा देकर पटना की युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 11:12 PM IST

पटना की युवती से दुष्कर्म (Girl Accuses Youth of Molestation) का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि प्रवीण और उसकी जान-पहचान लगभग 2 वर्ष पहले हुई थी. 12 अप्रैल 2022 को प्रवीण ने उससे कहा कि वह उसे पसंद करता है, शादी करना चाहता है. ऐसी बातों में फंसा कर उसने मेरे साथ गलत काम किया.

युवती से दुष्कर्म
युवती से दुष्कर्म

वाराणसी/पटना : पटना की एक युवती ने शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. सिगरा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता ने देवरिया जिले के रुद्रपुर मोड़ रामनाथ निवासी प्रवीण कुमार यादव और उसकी मां मीना देवी के खिलाफ सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को बताया कि प्रवीण उसके पड़ोस में ही किराये पर रहता था. प्रवीण और उसकी जान-पहचान लगभग 2 वर्ष पहले हुई थी. 12 अप्रैल 2022 को प्रवीण ने उससे कहा कि वह उसे पसंद करता है, शादी करना चाहता है. इसके लिए वह उसे अपने मां-बाप से मिलाना चाहता है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand: गुमला में ग्रामीणों ने पहले की बैठक, फिर दुष्कर्म के आरोपियों को जिंदा जलाया

युवती से दुष्कर्म: 18 अप्रैल को प्रवीण ने कहा कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने उसके मां-बाप आएंगे तो वह उसके साथ कार से चले. दोनों कार से पटना से वाराणसी आए. प्रवीण ने कहा कि उसके मां-बाप सिगरा क्षेत्र स्थित होटल में ठहरे हुए हैं. युवती ने बताया की होटल पहुंचने पर प्रवीण ने कहा कि मां-बाप को आने में समय लगेगा. इसके साथ ही उसने युवती के लिए कमरा नंबर 216 बुक कराया. युवती के साथ ही वह भी कमरे में गया और कहा कि नाश्ता करके वह चला जाएगा. इसी बीच प्रवीण ने चालाकी से कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर युवती को पिला दिया और फिर उसके साथ रेप कर फोटो खींच ली. इसके बाद धमकाने लगा कि यदि वह विरोध करेगी तो वह उसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर देगा. वह काफी रोई तो उसने कहा कि 19 अप्रैल को शादी कर लूंगा.

पीडिता ने युवक पर लगाए गंभीर आरोप: युवती ने बताया की इसके बाद प्रवीण उसे छावनी क्षेत्र स्थित जेएचवी मॉल ले गया जहां एक नेकलेस खरीदा. 19 अप्रैल को उसे विश्वनाथ मंदिर ले जाकर उसकी मांग में सिंदूर भरा और कहा कि हमारी शादी हो गई है. अब हम जल्द ही सामाजिक तरीके से भी शादी कर लेंगे. इसके बाद उसने फिर रेप किया और घर पहुंचा दिया. कुछ दिनों बाद जब युवती ने प्रवीण से उसके मां-बाप से बात करने को कहा, तो उसने कहा कि उसे जो करना था वह कर लिया है. पिता फौज के बड़े अफसर हैं, अगर शादी की बात की तो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. युवती के मुताबिक प्रवीण की मां को पूरी बात बताई तो उन्होंने हत्या की धमकी दे दी. इस संबंध में सिगरा इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- गया में सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग की गला घोंटकर हत्या, पुलिस बता रही मामले को संदिग्ध

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म के बाद हत्या के चश्मदीद गवाह को उतारा मौत के घाट, परिजनों के सामने मारी गोली

ये भी पढ़ें- रिश्ते शर्मसार: किशनगंज में भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.