ETV Bharat / city

ETV भारत से बोले IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष- 'सभी निजी अस्पतालों में गरीब मरीजों के लिए 5 बेड कराएंगे रिजर्व'

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 7:20 PM IST

आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह (New National President of IMA) ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि 'हम सभी प्राइवेट अस्पतालों में गरीब मरीजों के लिए 5 बेड रिजर्व कराएंगे.'

आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह

पटना: मंगलवार को राजधानी पटना में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन में डॉक्टर सहजानंद सिंह ने आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. डॉक्टर सहजानंद सिंह बिहार से छठे शख्स हैं, जिन्होंने आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला है. पदभार ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि हम गरीब मरीजों के हित में काम करेंगे और गांवों तक चिकित्सक और चिकित्सीय सेवाओं की पहुंच हो इसके लिए प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें- IMA एनुअल कॉफ्रेंस: देश के 520 डॉक्टर सम्मानित, बोले नीतीश-'चिकित्सकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता'

आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह (IMA National President Doctor Sahajanand Singh) ने कहा कि बेशक अभी कोरोना का समय चल रहा है, लेकिन घबराने की बात नहीं है. कोरोना देशभर में अभी नियंत्रण में है. अभी जो कोरोना का नया वैरिएंट आया है, वो अभी तक ज्यादा घातक नजर नहीं आया है. मोर्टलिटी रेट नहीं है और एक दो व्यक्ति की मौत दर्ज हुई है. लोगों को हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत नहीं पड़ रही और लोग घर बैठे ही ठीक हो रहे हैं.

आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह

''हम गरीबों के डॉक्टर हैं और गरीबों के लिए काम करते हैं. आज भी मैं अपने क्लीनिक में 50 रुपए फीस में ही मरीजों को देखता हूं. ऐसे में अब मेरा प्रयास होगा कि गरीब का कैसे कल्याण हो, इसके लिए हम लगे हुए हैं. देश के जो डॉक्टर हैं, जिन्होंने बड़े-बड़े हॉस्पिटल खोल रखे हैं, उनसे हम आग्रह करेंगे कि अपने अस्पतालों में 5 बेड गरीब मरीजों के लिए रखें और कुछ मरीजों के लिए इलाज फ्री रखें. क्लीनिक में अपनी फीस को लेकर भी ध्यान रखें, ताकि गरीब मरीज को मदद मिल सकें.''- डॉक्टर सहजानंद सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईएमए

ये भी पढ़ें- IMA कॉन्फ्रेंस में सम्मानित तेलंगाना के डॉक्टर संजीव बोले- 'चिकित्सकों की इंटरएक्टिव मीटिंग बेहद जरूरी'

दिल्ली में डॉक्टरों पर पुलिसिया लाठीचार्ज का डॉक्टर सहजानंद सिंह ने विरोध किया और इसकी निंदा की. उन्होंने कहा कि वो इस मामले को देखने के लिए बुधवार को दिल्ली जाएंगे और वहां इस पूरे प्रकरण पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वो सरकार से चिकित्सकों के लिए सेंट्रल एक्ट की डिमांड करेंगे, ताकि चिकित्सकों पर ड्यूटी के दौरान कोई हाथ न उठाए. भविष्य में पूरे मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेंगे और उन्हें विश्वास है कि जो भी दिक्कतें हैं, वो दूर हो जाएंगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 29, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.