Bihar News: 'ड्राई स्टेट' में गला 'तर' कर रहे थे 2 डॉक्टर और 6 इंजीनियर, पटना पुलिस ने 110 को दबोचा

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 9:29 AM IST

Updated : Nov 21, 2021, 9:50 AM IST

Bihar News

पटना में पुलिस ने शराब की खोज में 147 जगहों पर छापेमारी की. सॉफ्टवेयर इंजीनियर-महिला डॉक्टर समेत 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पटना में 100 से अधिक केस दर्ज कर चुकी है.

पटनाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. हाल में जहरीली शराब के कारण बड़ी संख्या में मौतें हो चुकी है. इसके बाद हुए बवाल के बाद राज्य का पूरा महकमा आक्रामक हो चुका है. पूरे राज्य में शराब और शराबियों की खोज के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. 48 घंटों के अंदर अकेले राजधानी पटना में 147 से अधिक जगहों पर छापेमारी की गयी है. शराबबंदी मामले में 100 अधिक केस दर्ज हो जा चुके हैं. इन मामलों में 110 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी (110 arrested in patna) हुई है.

इन्हें भी पढ़ें- CM नीतीश के बयान पर बोले चिराग- 'पहले वो बताएं कहां रहते हैं, बिहार की जनता उन्हें खोज रही है'

शनिवार की देर रात तक पटना पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. होटल, मुसहरी, गुमटी, लॉज, वाहन चेकिंग समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई. छापेमारी में गिरफ्तार होने वालों में पटना एम्स में इंटरव्यू देने पहुंचे महिला-पुरुष डॉक्टर, बड़ी कंपनियों में इंजीनियर, सरकारी कर्मी, नशेड़ी सहित कई अन्य पेशेवर शामिल हैं. अब इन सभी हाई प्रोफाइल जॉब में काम करने वाले लोगों को पटना के बेउर जेल की हवा खानी पड़ेगी.

पटना पुलिस की 147 स्थानों पर छापेमारी

पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के डॉक्टर आरएन सिंह मोड़ के पास मौजूद होटल फॉरच्यून में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शादी चल रही थी. शादी में शामिल होने के लिए उसके छह 'सॉफ्टवेयर इंजीनियर' दोस्त पहुंचे थे. इन्हें गिरफ्तार किया गया है. मामले में कंकड़बाग थाना प्रभारी रवि शंकर कुमार के सभी 'सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स' को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

शराब पीने के मामले में गिरफ्तार आरोपितों में रोहित कुमार गुप्ता हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, अनिल कुमार नयी दिल्ली में, विनीत जायसवाल कोलकाता में, आनंद कुमार मंडल कोलकाता में, कंचन कुमार सेन नयी दिल्ली में और विकास कुमार मुंबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. ये सभी नामी-गिरामी कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं. अचानक पुलिस की कार्रवाई से शादी के खुशनुमा माहौल में लोगों के बीच उदासी छा गई.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार के औरंगाबाद में टीका लेने के बाद महिला की मौत होने पर चिकित्सकों के साथ मारपीट

वहीं कोतवाली थाना की पुलिस ने डाकबंगला चौराहा स्थित होटल जिंजर के कमरा नंबर 506 में छापेमारी के दौरान दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया. इनमें भागलपुर के रहने वाले डॉक्टर शैलेन्द्र शेखर और रांची की रहने वाली महिला डॉक्टर मित्र के साथ रुके हुए थे. महिला डॉक्टर महाराष्ट्र में पोस्टेड हैं. दोनों लोग पटना एम्स में इंटरव्यू देने पहुंचे थे. इस छापेमारी के दौरान डॉक्टर शैलेंद्र शेखर के पास से ब्रांडेड विदेशी शराब से भरी एक बोतल पायी गई. इसके बाद पुलिस ने शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Nov 21, 2021, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.